Fri. Jan 3rd, 2025
    Nawazuddin Siddiqui

    इतने सालो के संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद, आखिरकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने बॉलीवुड में अपने लिए एक मजबूत जगह बना ली है। उनकी फिल्में न केवल दर्शको को बल्कि फिल्म समीक्षकों को भी प्रभावित कर देती हैं। तीन महीने के अंदर ही अंदर, अभिनेता ने ‘ठाकरे’ और ‘फोटोग्राफ’ जैसी दो हिट फिल्में दे दी।

    हाल ही में, वह अरबाज़ खान के शो ‘पिंच’ में नज़र आये थे। उसमे वह एक टिपण्णी पढ़ कर रहे थे जिसमे लिखा था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के तीनो खानों- शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान, को पीछे छोड़ दिया है। अरबाज़ ने टिपण्णी पढ़ते हुए कहा-“सभी खान को पीछे छोड़ दिया आपने”

    जैसी अरबाज़ ने वो टिपण्णी पढ़ी, वह अपनी हंसी रोक नहीं पाए और कहने लगे-“भाई, मुझे काम करने दो।”

    इसके अलावा, नवाज़ुद्दीन ने फिल्म समीक्षकों और उनकी रेटिंग पर भी बहुत ही मजेदार तरह से प्रतिक्रिया दी। नवाज़ुद्दीन कह रहे थे-“मैं इस फिल्म को देता हूँ 2 स्टार। तू कौन है? तेरे से कौन पूछ रहा है? 2 स्टार क्यों दे रहा है? तेरे से कौन पूछ रहा है, मतलब तू है कौन?”

    नवाज़ुद्दीन

    नवाज़ुद्दीन ने उस ट्रोल का भी जवाब दिया जो उनके फिल्मो को चयन पर सवाल उठा रहा था। ट्रोल में लिखा था कि वह हाल ही के चयन तक उनका फैन था। इस पर नवाज़ ने कहा-“मैं अभिनेता हूँ और मैं हर किरदार करूँगा। अब मैं अपने पेशे से तो बाज़ नहीं आऊंगा।”

    फिल्मो की बात की जाये तो, नवाज़ुद्दीन आखिरी बार रितेश बत्रा निर्देशित फिल्म ‘फोटोग्राफ’ में सान्या मल्होत्रा के साथ नज़र आये थे। उसके बाद उन्होंने वह मौनी रॉय के साथ ‘बोले चूड़ियां’, राधिका आप्टे के साथ ‘रात अकेली है’, और अथिया शेट्टी के साथ ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में भी नज़र आएंगे।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *