Sat. Jan 4th, 2025
    navjot singh siddhu

    पंजाब के मंत्री और कॉंग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुये कहा कि ‘प्रधानमंत्री पूँजीपतियों के हाथों की कठपुतली है’।

    क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू मध्य प्रदेश मे कॉंग्रेस का चुनाव प्रचार कर रहे थे।

    सिद्धू ने कहा ‘अगर किसान अपना लोन चुकाने मे असफल हो जाता है तो प्रधानमंत्री उन्हे शर्मिंदा करने के लिए ढ़ोल बजवाते हैं लेकिन अगर अंबानी और अडानी 1.5 लाख करोड़ का लोन न चुका पाएँ तो प्रधानमंत्री उन्हे जादू की झप्पी देते हैं। क्या मोदी सरकार सिर्फ अडानी और अंबानी की है?’

    सिद्धू ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर हमला करते हुये कहा ‘अगर राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से आएगा और बुलेट ट्रेन जापान से आएगा तो यहाँ के लोग क्या करेंगे? वो पकौड़ा तलेंगे’।

    सरकार पर किसानो को उनका दाम न देने के आलावा उन्होने पेट्रोल-डीजल कि बढ़ती कीमतों को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होने कहा ‘ये प्रधानमंत्री का अर्थशास्त्र नहीं अनर्थशास्त्र है’।

    मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सर्वेश तिवारी ने कहा ‘सिद्धू को प्रधानमंत्री के बारे मे कुछ भी कहने का कोई हक़ नहीं है। सिद्धू खुद सत्ता के भूखे हैं और उनके कोई सिद्धान्त नहीं है। वो बस एक पार्टी से दूसरी पार्टी मे कूदना जानते हैं’।

    मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पर हमला करते हुये सिद्धू ने कहा कि ‘शिवराज मामा के नाम से जाते जाते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि वो कंस मामा है’।

    सिद्धू कि उपस्थिती मे 100 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस कि सदस्यता ले ली।

    मध्य प्रदेश मे 28 नवंबर को वोट डाले जाएँगे। जबकि 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम कि घोषणा कि जाएगी। राजी मे पिछले 15 सालों से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे भाजपा कि सरकार है और इस बार कॉंग्रेस को अपनी जीत कि पूरी उम्मीद है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *