Mon. Dec 23rd, 2024
    'पीएम नरेंद्र मोदी' से 'अलादीन' तक: जानिए इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में

    हफ्ते का शुक्रवार का दिन हर सिनेमाप्रेमी का सबसे पसंदीदा दिन होता है क्योंकि इसी दिन, उन्हें फिल्मो के जरिये अलग अलग दुनिया से रूबरू होने को जो मिलता है। और इस बार का शुक्रवार का बेहद खास है क्योंकि सच्ची घटना पर आधारित फिल्में जो रिलीज़ हो रही हैं जो निश्चित तौर पर दर्शको का मनोरंजन करने वाली हैं।  जिसकी

    एक लम्बे इंतज़ार और सुप्रीम कोर्ट के चक्कर लगाने के बाद, आखिरकार विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी‘ रिलीज़ हो रही है। और साथ ही, एक गंभीर फिल्म लेकर आ रहे हैं अर्जुन कपूर। थ्रिलर फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड‘ से अर्जुन बॉलीवुड में अपने लिए खेल बदल सकते हैं। और हम हॉलीवुड फिल्म ‘अलादीन‘ को कैसे भूल सकते हैं जिसकी कहानी बचपन में हमने बहुत सुनी है। आइये नज़र डालते हैं इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मो पर-

    इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड फिल्म 

    पीएम नरेंद्र मोदी

    https://youtu.be/BT3Rnb8t3Nc

    ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म में विवेक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में नज़र आयेंगे। फिल्म में उनके चायवाला से देश के पीएम बनने तक के सफ़र को दिखाया जाएगा। सुरेश ओबेरॉय, संदीप एस सिंह और आनंद पंडित द्वारा निर्मित फिल्म 23 विभिन्न भाषाओँ में रिलीज़ हो रही है।

    इंडियाज मोस्ट वांटेड

    राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म में अर्जुन कपूर एक ऐसे खुफिया अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं जो अंतर्राष्ट्रीय अपराधी को पकड़ने के मिशन पर निकलता है। कुछ ख़ुफ़िया अधिकारियो का समूह कैसे बिना हथियार के भारत के ओसामा को पकड़ता है, यही फिल्म की कहानी है।

    इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड फिल्म 

    अलादीन

    विल स्मिथ, मेना मसूद और नाओमी स्कॉट द्वारा अभिनीत फिल्म ‘अलादीन’ एक म्यूजिकल फैनटसी है जो लोकगीत ‘वन थाउज़ेंड और वन नाइट्स’ पर आधारित है। गाइ रिची द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रसिद्ध जीनी के रूप में विल, अलादीन के रूप में मेना और राजकुमारी जैस्मिन के रूप में नाओमी नज़र आएँगी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *