Tue. Sep 17th, 2024
    'नच बलिए 9' पर बोली श्रद्धा आर्या: मुझे मंच पर होने और जज किये जाने का डर है

    कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या ने अपने बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में हिस्सा लिया है। इस स्वीट सी जोड़ी ने अपने पहले ही रोमांटिक डांस से सभी को प्रभावित कर दिया है। श्रद्धा पहले भी कई दिलचस्प शो का हिस्सा रही हैं हालांकि जब बात रियलिटी शो की आती है तो उन्हें कुछ अलग ही महसूस होता है।

    इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में, श्रद्धा ने रियलिटी शो का हिस्सा बनने पर खुलकर बात की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज’ से की थी, इसलिए जब पूछा गया कि उन्हें ‘नच बलिए 9’ के साथ फिर से मंच पर जाना कैसा लग रहा है, उन्होंने जवाब दिया कि वह मंच पर होने और जज किये जाने की वजह से बहुत ज्यादा डरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें लाइव परफॉर्म करना होता है, उनका कलेजा उनके मुंह तक आ जाता है।

    https://www.instagram.com/p/BziGrkjleqU/?utm_source=ig_web_copy_link

    उनके मुताबिक, “और यही पहले एक्ट में भी हुआ। मैं हद से ज्यादा डरी हुई थी। लेकिन जैसी म्यूजिक बजना शुरर हुआ, मैं एक अलग दुनिया में पहुँच गयी। आलम और मैंने, दोनों ने अपना बेस्ट दिया और ये निश्चित रूप से एक नया अहसास था। और साथ ही, जैसा आपने कहा, मैंने अपना सफर एक मंच से शुरू किया था तो इसलिए मेरे लिए ये थोड़ा उदासीन था।”

    कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि श्रद्धा शो से अपना नाम हटवा रही हैं क्योंकि उनके हाथ पर चोट लग गयी है। जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुसीबत का सामना कर रही थी लेकिन अब वह फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की मदद ले रही हैं और बेहतर हो रही हैं।

    इस दौरान, सलमान खान द्वारा निर्मित शो से बाहर होने वाली पहली जोड़ी है कीथ सेक्वेरा और रोशेल राव की। और साथ ही, इस हफ्ते श्रद्धा और आलम को जजों की तरफ से हाई-फाई भी मिलने वाला है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *