Sat. Jan 4th, 2025
    नकुल मेहता ने अपने फैन के लिए किया कुछ अकल्पनीय, देखिये विडियो

    अभिनेता नकुल मेहता ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी के दिलो में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम होते हुए भी, अभिनेता में बिलकुल भी घमंड नहीं है जिसका प्रमाण उनके द्वारा साझा किये गए एक विडियो में नज़र आता है।

    हाल ही में, अभिनेता ने अपने फैन के लिए कुछ ऐसा किया जो शायद पहले कभी इंडस्ट्री में किसी ने न किया हो। वह मुंबई की सड़कों पर एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, जब एक राहगीर ने उन्हें देखा। अभिनेता ने उससे गर्मजोशी से बात की और लड़के ने तब सूचित किया कि कैसे उसकी दोस्त नकुल की बहुत बड़ी फैन है। बिना कोई समय गवाए, नकुल ने अपने फैन को आश्चर्यचकित करने का फैसला किया और लड़के से पूछा कि क्या वह अपनी दोस्त से मिलाने के लिए उन्हें अपने घर ले जा सकते हैं। इस अनुरोध पर लड़के को बहुत खुशी हुई और उसने तुरंत मान लिया। नकुल ने घर पहुंचकर उसकी दोस्त और परिवार को अभिवादन किया। लड़की बहुत चौक गयी थी और अपनी किस्मत पर यकीन नहीं कर पा रही थी।

    उसे यकीन ही नहीं हुआ कि उसके आइडल अचानक ही उसके घर पहुँच गए हैं। नकुल ने इस प्यारे इंसिडेंट की विडियो सोशल मीडिया पर डाली और कैप्शन में लिखा कि कैसे अपनी गाड़ी का इंतज़ार करते वक़्त उनकी मुलाकात विनय से हुई जिन्होंने उन्हें अपनी बिल्डिंग में चलने के लिए कहा। उन्होंने साथ ही अपनी फैन हीर और उनके परिवार से मिलने पर लिखा कि उन्हें उनसे मिलने पर बहुत ख़ुशी हुई।

    उन्होंने आगे लिखा कि जब भी कभी वह उनके आसपास पड़ौस में आयेंगे, तो उनसे हेलो कहने जरूर जाएँगे।

    NAKUL

    नकुल को शो ‘इश्कबाज़’ में शिवाय सिंह ओबेरॉय का किरदार निभाने के लिए बहुत लोकप्रियता मिली थी। सुरभि चंदना के साथ उनकी केमिस्ट्री को बहुत सराहा गया था।

     

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *