Mon. Oct 14th, 2024
    गौतम हुए गंभीर

    जिस प्रकार से धोनी का टी-20 प्रारूप में कुछ समय से प्रदर्शन रहा है उसको देखते हुए आलोचकों और भारत के कुछ पूर्व दिगज्ज खिलाडियों द्वारा धोनी के टी-20 में विकल्प और उन्हें टीम से हटाए जाने कि मांग  रही है। जिस प्रकार से हर सिक्के के दो पहलू होते है, ठीक उसी तरह जहाँ धोनी कि आलोचना हो रही है वहीं धोनी के कुछ साथी और पूर्व खिलाडियों द्वारा समर्थन भी किया जा रहा है। जिनमे धोनी के विरोधी माने जाने वाले भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने एम.एस के समर्थन में बोलते हुए सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

    कोलकाता नाइट राइडर्स के साप्ताहिक टीवी शो नाइट क्लब में जब गंभीर से धोनी के बारे में चल विवाद के बारे में पूछा गया तो गौतम बोले “आपको धोनी को श्रेय देना चाहिए, लोगों ने उनकी कप्तानी की आलोचना की उन्होंने जो भारतीय टीम के लिए किया, बहुत सारे लोग वे चीजें नहीं कर पाए। उन्होंने लड़खड़ाती हुई भारतीय टीम को संभाला, अच्छा वक्त तो संभालना आसान होता है। लेकिन जिस तरह वह बुरे दौर से निपटे, वह असाधारण है, खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ हुए मैचों पर भी वह बेहद शांत थे, जैसे कि वह आमतौर पर रहते हैं। वह ज्यादा जज्बात जाहिर नहीं करते। मुझे लगता है कि इसके लिए ढ़ेर सारा श्रेय माही को जाता है”।

    गंभीर ने आगे बोलते हुए कहा कि “मैं सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और धोनी के मार्गदर्शन में खेला, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा मैंने धोनी की कप्तानी में खेल का मजा लिया, हमने खूब मौज की, हम एक ही उम्र सीमा के आसपास के हैं, वह हमेशा खुश और मस्त रहते हैं। उन्होंने हर चीज को बेहद सामान्य रखा, जो कि सबसे अच्छी बात थी”। आपको बता दें सिर्फ गंभीर ही नहीं बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी धोनी के समर्थन में बोलते हुए आलोचकों को लताड़ चुके है।

    आपको बता दें भारत के दिगज्ज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “अब समय आ गया है जब टीम प्रबंधन को धोनी से उनके रोल के बारे में बात करनी चाहिए, जब धोनी टी20 में आए थे, तब वह बड़ा नाम थे। इसलिए उनके बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले उन्हें अपने आपको साबित करने का पूरा मौका मिलना चाहिए”।