Tue. Sep 17th, 2024
    dhanush

    मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)| अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ में अभिनेता धनुष (Dhanush), ऑस्कर में नामित अभिनेत्री बेरेनीस बेजो के साथ डांस प्रस्तुत करते नजर आएंगे।

    निर्माताओं ने फिल्म में हिंदी गानों के लिए सिर्फ नेशनल अवार्ड विजेता संगीतकार अमित त्रिवेदी को ही नहीं, बल्कि विशाल ददलानी और ‘मदारी’ गाने के तमिल संस्करण के लिए बेनी दयाल को भी लिया किया है।

    निर्माता अदिति आनंद ने बयान दिया, “गाने के अनुसार बेजो का टैप डांस करना आवश्यक था। इसके पहले अभिनेत्री ने अपनी फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ में डांस किया था।”

    केन स्कॉट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ रोमेन पुर्तोलस के उपन्यास पर आधारित है। यह फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *