Fri. Jan 3rd, 2025
    दृष्टि धामी और सनाया ईरानी ने रखा है एक-दूसरे का ये प्यारा निक नेम

    जहाँ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दो अभिनेत्रियाँ एक-दूसरे से असुरक्षित महसूस करती हैं, दृष्टि धामी और सनाया ईरानी खुलकर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करती रही हैं। पूरी टीवी इंडस्ट्री को पता है कि दोनों बेस्ट फ्रेंड्स है जो अक्सर एक-दूसरे पर अपना प्यार लुटाती रहती हैं। दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी है और दोनों बहुत करीबी सम्बन्ध साझा करती हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर तसवीरें पोस्ट करती रहती हैं जो बाकि लोगो को फ्रेंडशिप गोल्स देते हैं।

    हाल ही में, दृष्टि और सनाया एक शादी में मिले थे जहाँ सभी का मिनी-रियूनियन हुआ था। इस दौरान, दृष्टि के साथ उनके पति नीरज खेमका, सनाया के साथ उनके पति और अभिनेता मोहित सहगल और अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा लक्ष्मी के साथ मौजूद थे। सभी ने मिलकर साथ में बहुत मस्ती की और बहुत सारी तसवीरें सोशल मीडिया पर साझा की।

    तसवीरें बहुत अच्छी थी लेकिन उनमे सबसे प्यारी थी दृष्टि और सनाया की तस्वीर जो दृष्टि ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर में, दोनों गले मिलते दिखाई दे रही हैं। लेकिन जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया वो थे उनके निक नेम। दृष्टि ने कैप्शन में लिखा-“ये मेरी लॉबस्टर है।” सनाया ने भी तुरंत टिपण्णी करते हुए लिखा-“Awwww मेरी लॉबस्टर।” देखिये दोनों का प्यार-

    drashti-sanaya

    अपने अपने काम में व्यस्त होने के बावजूद भी, दोनों लगातार संपर्क में रही थी। इतना ही नहीं, दोनों को सभी समारोह साथ में मनाते देखा गया है। चाहे जन्मदिन हो या शादी की सालगिरह, दोनों की दोस्ती हर जश्न को और भी खास बना देती है। दोनों की अक्सर सोशल मीडिया पर तसवीरें आती रहती है, कभी डिनर पर जाती हैं तो कभी जमकर पार्टी करती हैं।

    sanaya-drashti

    काम की बात की जाये तो, दृष्टि को आखिरी बार कलर्स के शो ‘सिलसिला’ में देखा गया था। वही सनाया की बात की जाये तो, सनाया आखिरी बार वेब शोज ‘वोडका शॉट्स’ और ‘जिंदाबाद’ में नज़र आई थी। वह जल्द ही मशहूर निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट के आगामी प्रोजेक्ट ‘घोस्ट’ में भी दिखाई देंगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *