Wed. Oct 16th, 2024
    लू heat waves

    नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)| दिल्ली सहित सहित देश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप और बढ़ गया है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पारा 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

    मौसम संबंधी निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट के अनुसार, सोमवार को राजस्थान के श्री गंगानगर में सबसे ज्यादा 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

    बिहार और मध्य व पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। उत्तर भारत में पारा 45-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

    दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना के साथ लोगों को राहत मिल सकती है।

    स्काइमेट के निदेशक महेश पलावत ने कहा, “राजस्थान में एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण मंगलवार शाम को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी।”

    उन्होंने कहा, “बारिश बुधवार और गुरुवार को भी होगी। उसके बाद लू नहीं चलेगी।”

    मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर दबाव के कारण सोमवार शाम को पश्चिमी तट पर एक चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *