Tue. Dec 24th, 2024
    दिल्ली मेट्रो

    दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली मेट्रो अब एक जरूरी कदम उठाने जा रही है, इसके तहत दिल्ली मेट्रो अपने दिल्ली व एनसीआर नेटवर्क में हर दिन अपनी ट्रिप (फेरों) की संख्या बढ़ाकर 4,831 करने पर विचार कर रही है।

    मालूम हो कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर चेतावनी जारी की जा चुकी है। दिल्ली मेट्रो ने हाल ही मे 21 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन सुविधा को जारी किया है।

    ये अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन 31 अक्टूबर से चलने लगी हैं, इसी के साथ दिल्ली मेट्रो 812 अतिरिक्त ट्रिप दे पाएगी। वहीं दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में शिव विहार से संजय झील तक मेट्रो लाइन की शुरुआत की है, इसके चलते दिल्ली मेट्रो हर दिन 730 नयी ट्रिप उपलब्ध करा रहा है।

    इसी के साथ अब डीएमआरसी का नेटवर्क 300 किलोमीटर का हो गया है। वहीं अब दिल्ली मेट्रो 300 किलोमीटर नेटवर्क वाले मेट्रो रेल की वैश्विक सूची में शामिल हो गया है।

    इस तरह से दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी)अपने इतिहास में पहली बार एक दिन में 4831 ट्रिप का संचालन करेगी। डीएमआरसी के लिए यह अभी तक का अधिकतम आँकड़ा है।

    हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने शिव विहार से संजय झील तक मेट्रो की पिंक लाइन शुरू की है। इसके तहत डीएमआरसी ने अपना रेल नेटवर्क का दायरा 17.8 किलो मीटर बढ़ा लिया है। इस रूट में कुल 15 मेट्रो स्टेशन पड़ते हैं।

    इसी के साथ इस रूट पर 3 इंटरचेंज स्टेशन भी पड़ते हैं। इन इंटरचेंज स्टेशन में कड़कड़डूमा व अनाद विहार (आईएसबीटी) शामिल हैं।

    इसी के साथ दिल्ली मेट्रो की गुलाबी लाइन जो लाजपत नगर से मयूर विहार को जोड़ती है, जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। यह लाइन 9.7 किलोमीटर लंबी है। इसके तहत 5 स्टेशन कवर किए जाएँगे। इन स्टेशनों में मोती बाग, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, साउथ एक्सटैन्शन, विनोभा पुरी व आश्रम शामिल हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *