Tue. Oct 8th, 2024
    दांत के दर्द के लिए कैसे करें लौंग का इस्तेमाल?

    दांत का दर्द जब हमें घेर लेता है तो असहजता का सामना करना पड़ता है। इससे निजात पाने के कई उपाय हो सकते हैं लेकिन इनमें से एक अत्यधिक उपयोगी उपाय लौंग होता है। 

    लौंग चर्चित मसालों में से एक है और कई प्रकार के व्यंजनों में डालने के लिए उपयोग होता आया है। इसमें मौजूद बायोएक्टिव रसायनों के कारण ये चींटियों से निजात पाने में उपयोगी होता है।

    ये पाचन समस्याओं में लाभदायक होता है और दन्त समस्याओं का भी समाधान करता है।

    शोध में लौंग को बहुत फायदेमंद माना गया है और इसके अनेकों लाभ भी होते हैं। इनमें से एक इसकी एंटीइंफ्लेमेटरी क्षमता होती है जो यूगेनोल की मौजूदगी के कारण होती है। 

    दांतों के लिए लौंग कैसे होता है उपयोगी?

    लौंग में मौजूद यूगेनोल में प्राकृतिक अनेस्थेटिक और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुँह में सूजन को कम करने में लाभदायक होते हैं। अन्य एनलजेसिक के मुकाबले यूगेनोल ओरल सर्जरी और टूथ एक्सट्रैक्शन में अधिक लाभदायक होता है।

    यूगेनोल प्रभावित स्थान को सुन्न कर देता है जिससे सर्जरी करने में आसानी होती है। मरहम में बेन्जोकेन नामक पदार्थ इस्तेमाल होता है जो दर्द को काफी हद्द तक कम कर देता है।

    ऐसा पाया गया है कि लौंग बेन्जोकेन जितनी ही लाभदायक होती है। इसके अलावा बेन्जोकैन के दुष्प्रभाव हो सकते हैं लेकिन लौंग के कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं।

    दांतों में लौंग का इस्तेमाल कैसे करें?

    दांतों के लिए लौंग को इस्तेमाल करने के कई प्रकार के तरीके हो सकते हैं

    1. साबुत लौंग

    इसमें आप लौंग को उसके हर्बल रूप में इस्तेमाल करते हैं

    • लौंग के 1-3 साबुत टुकड़े लें और जिस दांत में दर्द हो रहा हो उसके पास रख लें
    • अब कुछ देर रुकें और लौंग के टुकड़ों को मुलायम होने दें। फिर इन्हें चबा लें जिससे आपके मुँह में लौंग का तेल रह जायेगा। ये तेल आपके दांत की सूजन और दर्द को ठीक करता है।
    • आप लौंग के टुकड़ों को 20 मिनट तक रखा रहने दे सकते हैं

    आप लौंग को चबाकर भी खा सकते हैं। इसके अलावा आप नमक और गर्म पानी के मिश्रण(1/2 चम्मच नमक 30 मिलीलीटर पानी में) से कुल्ला कर सकते हैं। यदि आपके दांतों में सनसनाहट होती है तो चिंता न करें ये 10 मिनट में दूर हो जाएगी।

    विधि:
    सामग्री:
    • 1 कप शक्कर
    • 1 कप पानी
    • 1 कप टूटी हुई दालचीनी
    • 1 बड़ा चम्मच साबुत लौंग
    निर्देश:
    • एक छोटा सॉस पैन लें और इसमें सभी पदार्थों को मिला लें
    • इसे बिना ढके हुए रख दें
    • इसे उबाल लें और चलाते रहे ताकि शक्कर घुल जाये
    • आंच धीमी कर दें और 10 मिनट तक छोड़ दें
    • ठंडा होने दें। इसमें से दालचीनी और लौंग निकाल दें। यदि आपने लौंग के स्थान पर लौंग का चूर्ण इस्तेमाल किया है तो इसे छान लें।
    • कांच के बर्तन में सिरप डाल लें। ध्यान रखें कि ढक्कन बंद हो।
    • फ्रिज में रख दें
    2. ग्राउंड लौंग

    ग्राउंड लौंग को तैयार करना बहुत ही आसान होता है। 

    निर्देश:
    • 1/8 चम्मच ग्राउंड लौंग लें और उन्हें कटोरी में डाल लें। इसमें 1/4 चम्मच ओलिव ओइल डाल लें।
    • इसे अच्छे से मिला लें
    • इस मिश्रण में रुई को भिगो लें और दांत में सूजन वाले स्थान पर लगा लें। 
    • इस रुई को दांत पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसे थूक दें और नमक वाले गर्म पानी से कुल्ला कर लें।

    यदि आप रुई नहीं इस्तेमाल करना चाहते हैं तो थोड़ी से ग्राउंड लौंग लें और प्रभावित स्थान पर लगा लें। 

    3. लौंग का तेल

    आप इस तेल को सीधे दांत पर लगा सकते हैं जिससे आपको आराम मिलेगा

    • रुई लें और उसका एक छोर तेल में भिगो लें
    • प्रभावित स्थान और उसके आस पास पर लगा लें
    • रुई हटा लें और तेल को 20 मिनट के लिए लगा रहने दें
    • नमक के पानी से कुल्ला कर लें। 
    4. लौंग के तेल का कॉम्प्रेस

    ये तरीका दांत के दर्द के लिए सबसे उपयोगी माना गया है। ये उनके लिए आसान उपाय होता है जो लोग मुँह में लौंग दबाकर रखना पसंद नहीं करते हैं। 

    • 1/2 चम्मच ओलिव ओइल एक कटोरी में डाल लें। इसमें 2-3 बूँद लौंग का तेल भी डाल लें और अच्छे से मिला लें। 
    • रुई लें और इस मिश्रण में भिगो लें। 
    • इसे प्रभावित दांत पर लगा लें। 
    • रुई को अपने दांतों में दबा लें। 
    • इसे कॉम्प्रेस कहते हैं। 
    • इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर रुई को हटा लें और नमक के गर्म पानी से कुल्ला कर लें। 
    5. लौंग की चाय

    लौंग की चाय में तीखी महक होती है और ये आपके दांत के दर्द को ठीक करने में उपयोगी होता है। इसका कोई निर्धारित डोज़ नहीं होता है। इसे लेने के लिए आप 470 मिलीलीटर उबला पानी ले लें और उसमें 1 चम्मच लौंग मिला लें। हालाँकि, ध्यान रखें कि आप इसे अत्यधिक मात्रा में नहीं लें। इसमें आपके खून को पतला करने की क्षमता होती है। ‘

    यदि आप अपना दांत निकलवाने की प्रक्रिया करवाने वाले हैं तो लौंग का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि इससे आपके दांत से अधिक खून बहने लगेगा। इसके लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श भी ले सकते हैं। 

    6. लौंग के पानी से गार्गल

    कुछ लौंग लें और उन्हें पीसकर उनका चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को 1 गिलास गर्म पानी में डाल दें। दांत में दर्द होने पर इस मिश्रण से गार्गल करें। यह प्रक्रिया आपके मुँह से बैक्टीरिया निकाल देती है जिससे दर्द में आराम  मिलता है। 

    लौंग के साथ लाल मिर्च

    लौंग के साथ काली मिर्च का सेवन करने के अनेक लाभ होते हैं। हालांकि, इससे आपको जलन महसूस होगी लेकिन इसकी जलन सहना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। 

    कुछ लौंग पीस कर एक कटोरी में डाल लें। सामान मात्रा में लाल मिर्च लें और लौंग के चूर्ण के साथ मिला लें। इसमें पानी की कुछ बूँदें मिलाकर पेस्ट बना लें। 

    रुई लें और इस मिश्रण में घुमा लें। इससे रुई में अच्छी तरह यह मिश्रण लग जाता है। अब इस रुई सीधा अपने मुँह में प्रभावित स्थान पर लगा लें। इससे मसूड़ों में जलन हो सकती है इसलिए इसे मसूड़ों में नहीं बल्कि दांत पर लगायें। 

    3 thoughts on “दांत के दर्द के लिए कैसे करें लौंग का इस्तेमाल?”
    1. agar hamaare daant me dard ho rahaa hai to laung kitne der mein apnaa asar dikhaa degi agar hum le to?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *