Thu. Dec 5th, 2024
    भारत दक्षिण अफ्रीका

    वर्तमान भारतीय-दक्षिण अफ्रीकी द्विपक्षीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रंखला में जिस प्रकार का प्रदर्शन भारतीय गेंदबाज़ों का रहा है, उस से भारतीय खेमें में खुशी और उम्मीदी का माहौल बना हुआ है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यही गेंदबाज़ी क़हर बन कर सामने आई है, उनके बल्लेबाज़ों की पोल खोल कर रख देने वाले स्पिनर्स कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी जैक कालिस को यह मानने पर मजबूर कर दिया है कि दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छे स्पिनर्स की कमीं है।

    भूतपूर्व खिलाड़ी जैक कालिस ने यह माना कि, “भारतीय गेंदबाज़ों ने हमारे युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने के लिए छोड़ा है। हमारे समय में भी हमें ऐसी गेंदबाज़ी से दिक्कत होती थी, मग़र धीरे धीरे हमें समझ आ गया कि किस गेंद को किस प्रकार खेलना है!” दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी में जो खामियां है, उनसे रूबरू होते हुए कालिस कहते हैं, “यदि ए बी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस को छोड़ दिया जाए, तो दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में कोई गहराई नहीं रह गई है। ऐसे हालात में बोर्ड से सख्त कदमों की उम्मीद की जाती है!”

    बतौर मुख्य कोच आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के संग इस संस्करण में भाग लेने वाले कालिस अपनी वर्तमान फ्रैंचाइज़ी की टीम के बारे में आशा से भरे हुए हैं, “हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि घरेलू और विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं!” गौतम गम्भीर की जगह कौन कप्तानी लेगा इस बात पर वह चुप्पी साधे हुए हैं।