Tue. Jan 7th, 2025
    डोनाल्ड ट्रम्प दिवाली

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारतीय समुदाय के लोगों के बीच काफी प्रचलित हैं। राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भी डोनाल्ड ट्रम्प नें भारतीय मूल के लोगों को लुभाने के लिए काफी प्रयास किये थे। ट्रम्प नें कहा था कि यदि वे राष्ट्रपति बनते हैं, तो हिन्दुओं के लिए हमेशा एक दोस्त की तरह रहेंगे।

    इसी सन्दर्भ में अब डोनाल्ड ट्रम्प नें अमेरिका में अपने निवास स्थान वाइट हाउस में दिवाली मना कर सभी भारतियों को खुश कर दिया है।

    डोनाल्ड ट्रम्प नें अपने ट्वीट के जरिये इस बात की सुचना दी, लेकिन ट्वीट में एक गलती की वजह से ट्रम्प को लोगों से काफी नाराजगी झेलनी पड़ी।

    दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प नें अपने ट्वीट में लिखा कि दिवाली को बुद्ध, सिख और जैन धर्म के लोग मनाते हैं और वे हिन्दुओं को दर्शाना भूल गए। इसके बाद ट्विटर पर लोगों नें ट्रम्प की जानकर खबर ली।

    हालाँकि डोनाल्ड ट्रम्प नें जल्द ही अपनी गलती मान ली और फिर से एक ट्वीट के जरिये हिन्दुओं को बधाई दी।

    वाइट हाउस में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में ट्रम्प प्रशासन में शामिल भारतीय मूल के लोग, उनकी बेटी इवांका ट्रम्प और कई अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेतागण शामिल हुए थे।

    दिवाली आयोजन के बाद ट्रम्प नें कहा कि वे लाखों ऐसे भारतियों के शुक्रगुजार हैं जो अमेरिका में रह रहे हैं और कठिन परिश्रम से कार्य कर रहे हैं।

    ट्रम्प, जो दुसरे देशों से आये लोगों को अक्सर कोसते रहते हैं, अपने स्वभाव से उलट होकर भारतियों का गुणगान किया। ट्रम्प नें कहा कि हम सब लोग मिलकर एक परिवार हैं और वे अमेरिका में रह रहे भारतियों और अन्य दक्षिणी एशिया से आये लोगों से बेहद खुश हैं।

    इस आयोजन में अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना भी शामिल थे। उनके अलावा अजित पाई, नील चटर्जी जैसे अन्य भारतीय मूल के लोग भी शामिल हुए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *