Thu. Dec 5th, 2024
    किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दूसरे सम्मेलन के लिए साल 2019 में शुरूआती दौर में मुलाकात करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग के बीच बीते जून में ऐतिहासिक मुलाकात हुई थी जिसमे पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के बाबत बातचीत की गयी थी।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ‘मेरे ख्याल से जल्द ही मुलाकात होगी, शायद जनवरी या फरवरी में होगी’। उन्होंने कहा कि वह दोनों जल्द ही साथ होंगे, हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प एर्जेन्टीना में जी 20 के सम्मलेन में शरीक हुए थे। इस सम्मेलन के इतर डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की थी।

    इस मुलाकात का मुख्य फोकस व्यापार था लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि शी जिनपिंग उत्तर कोरिया के मसले पर हमारेसाथ 100 फीसदी कार्य करने को तत्पर है। डोनाल्ड ट्रम्प से उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का अमेरिका में मेहमाननवाजी करने के बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि जरुर स्वागत करेंगे।

    जून में ऐतिहासिक मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कोरियाई पेनिन्सुला में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के दस्तावेजों पर दस्तखत किये थे। किम जोंग उन ने परमाणु और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बंद करने के लिए कई कदम उठाये थे। नवम्बर के शुरुआत में अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पेओ ने उत्तर कोरिया के अधिकारियों से मुलाकात करनी थी लेकीन उत्तर कोरिया ने अमेरिका से प्रतिबंधों को हटाने का दबाव बनाया था, इसी कारण यह बैठक रद्द कर दी गयी थी।

    डोनाल्ड ट्रम्प की प्रवक्ता सारा सांडर्स ने कहा कि उत्तर कोरिया ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया था। उन्होंने कहा कि किम जोंग उन को समझना चाहिए कि प्रतिबंधों से बचने का परमाणु निरस्त्रीकरण ही एकमात्र विकल्प है।

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति का किम जोंग के साथ दुसरे सम्मेलन की घोषणा का ऐलान का स्वागत किया है और कहा हमें उम्मीद है कि इसका एजेंडा और रसद जल्द निर्धारित होगा। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने तनावग्रस्त संबंधों को बेहतर बनाने के लिए लैंडमाइन को हटाया और सैन्य बंकरों को तोड़ दिया गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *