Mon. Dec 23rd, 2024
    डेटॉल साबुन के फायदे

    शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अनेक आदतें अपनानी पड़ती है, जिसमें से एक नियमित स्नान करना भी है। प्रतिदिन स्नान करने से हमारी तव्चा व शरीर स्वस्थ रहते है।

    इसलिए यह आवश्यक है कि हम स्नान करने के लिए बेहतरीन साबुन का उपयोग करें, क्योंकि शरीर पर साबुन लगाने से जीवाणु मरते है और हमारा स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।

    डेटॉल साबुन खास इसलिए हैं क्योंकि यह हमारे शरीर को कई लाभ देता है, साथ ही हमारे सौंदर्य को बढ़ाता है।

    डेटॉल साबुन हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। इसमें कई ऐसे पदार्थ होते है जिनमें भरपूर मात्रा में खनिज पदार्थ व रोगाणु रोधक पदार्थ होते है।

    खनिज पदार्थ हमारी त्वचा के स्वरूप को बढ़ाते है तथा रोगाणु रोधक हमारी त्वचा में फैलने वाले जीवाणुओं को मारते है।

    शोध के अनुसार भी डेटॉल साबुन सबसे बेहतरीन साबित हुआ है।

    विषय-सूचि

    डेटॉल साबुन में मौजूद तत्व:

    • क्रोनोसाइलनोल
    • ट्रिक्लोसं
    • सक्रोज कोको एट
    • सोडियम
    • लौरील लाएटील लैक्टल
    • एंटीसेप्टिक

    यदि आप बाज़ार में साबुन खरीदने जाते है तो यह ध्यान रहे को साबुन में किसी भी प्रकार के हानिकारक तत्व न हों, क्योंकि ये हमारे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालते है। डेटॉल साबुन में कोई भी हानिकारक तत्व नहीं होते। यह शरीर को कई अन्य लाभ भी प्रदान करता है।

    डेटॉल साबुन के फायदे (dettol soap benefits in hindi):

    • डेटॉल साबुन घाव को साफ करता है

    यदि घाव हवा के साथ प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आते है तो जीवाणुओं का शिकार होने की अधिक संभावना है।

    संक्रमण से बचने के लिए नहाते समय सभी घावों पर डेटॉल साबुन की आराम से मालिश करें। डेटॉल साबुन रोगाणु रोधक है, जिससे जीवाणु मर जाते है।

    • यह हानिकारक विषाणु से बचाता है

    जब हम दैनिक प्रक्रिया के दौरान बाहर काम करते है तो शरीर पर विषाणु द्वारा आक्रमण करने के अधिक आसार होते है। कुछ जानलेवा विषाणु जैसे एच-आई-वी, एच-टू-एन-वन भी मौजूद रहते है।

    डेटॉल साबुन में रोगाणु रोधक होते हैं जो हमारे शरीर को विषाणु द्वारा आक्रमण से बचाते है। बेहतर परिणाम के लिए डेटॉल साबुन को प्रतिदिन उपयोग करना चाहिए।

    • डेटॉल साबुन के लाभ कील-मुहांसों में

    कील – मुहांसों की समस्या बहुत परेशानी देती है। कील की समस्या आमतौर पर जीवाणुओं के विकसित होने से होती है। डेटॉल साबुन इस समस्या को दूर करता है।

    वैज्ञानिक रूप से, डेटॉल रोगाणु रोधक चेहरे में मौजूद जीवाणुओं को मारता है। डेटॉल साबुन कील को जड़ों से निकालता है।

    यह हमारे शरीर को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ कई अन्य काम भी करता है।

    • डेटोल साबुन त्वचा की समस्याओं को दूर करता है

    त्वचा की समस्याएं जैसे दाद, पानी पिस्सू, मौसा आदि बहुत दिक्कत देती है। इन सभी रोगों के साथ बाहर निकलने में भी शर्म महसूस होती है। इसका हल यही है कि डेटॉल साबुन से प्रतिदिन स्नान करें।

    डेटॉल साबुन में कई पोषक तत्व होते है जो जीवाणुओं को मारकर त्वचा की समस्याओं को दूर करते है।

    डेटॉल साबुन से दिन में दो बार स्नान करना चाहिए। यह प्रक्रिया कम से कम 1 – 2 सप्ताह तक करें।

    • डेटॉल साबुन त्वचा के छिद्र दूर करता है

    डेटॉल साबुन में पोषक तत्व, रोगाणु रोधक और एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते है, जो जीवाणुओं को मारकर उनसे त्वचा को मुक्त कराते है।

    साथ ही डेटॉल साबुन में मौजूद खनिज पदार्थ छिद्र से जीवाणुओं को बाहर निकालते है।

    इसलिए अगर डेटॉल साबुन को नियमित रूप से लगाएं तो त्वचा का स्वरूप बेहतर होने लगता है।

    • त्वचा में खनिज पदार्थो का अवशोषण करना

    पानी, साबुन या अन्य स्नान की सामग्री में खनिज पदार्थ मौजूद रहते है। लेकिन फिर भी ये अधिक फायदा इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि खनिज पदार्थ त्वचा के अंदरूनी हिस्सों तक नहीं पहुंच पाते।

    डेटॉल साबुन त्वचा में खनिज पदार्थो का अवशोषण करने में मदद करता है। प्रतिदिन डेटॉल साबुन से स्नान करने से त्वचा स्वस्थ हो जाती है।

    डेटॉल साबुन कैसे इस्तेमाल करें (how to use dettol soap in hindi):

    • अपने पूरे शरीर पर पानी डाल लें व साफ कर लें।
    • अब डेटॉल साबुन को अपने हाथों की मदद से पूरे शरीर पर लगा लें।
    • साबुन लगाते समय इसकी हल्के हाथ से मालिश करें ताकि मास्पेंशियों को आराम मिले।
    • अब साबुन साफ करने के लिए शरीर को दोबारा पानी से धोएं।

    डेटॉल साबुन से प्रतिदिन स्नान करना यदि एक नियमित दिनचर्या बना लें तो यह शरीर को स्वस्थ बनाता है तथा त्वचा का सौंदर्य बढ़ाता है। प्रतिदिन दो बार डेटॉल साबुन से स्नान करना चाहिए।

    इस विषय से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    सम्बंधित लेख:

    1. नीम साबुन के फायदे
    19 thoughts on “डेटॉल साबुन के 6 जबरदस्त फायदे”
    1. डेटोल साबुन चेहरे मे लगाने के फायदे बतायेइए?

    2. डेटोल साबुन हेयर के लिए कैसा होता है?

    3. aisi kon kon si tvacha sambandhi samasyaayen hain jinhe dettol door kartaa hai? kya hame dettol ko face pr lagaana chahiye?

    4. Sir mai ye poochna chahti hoon ki buttocks pimples k liye dettol sahi ha. Meri beti ko bahut buttocks pimples hote ha… Plzzz sir reply zarror dijiyega

    5. Sir,, mujhe ye jann na ha ki dettol buttock pimples k liye sahi ha ya nahi meri beti ko bahut buttocks pimples hotein hai… Plzz sir reply zarror dijiyega

    6. कृपया फिल्डवर चांगले मार्केटींग आधिकारी पंढरपूरसाठी पाठवावा.

    7. पंढरपूर जि सोलापूर कंपनीचा माल डिलर ०दारा दिला जात नाही .इतर कंपनीचा माल घेण्याची जबरदस्ती केली जात नाही.
      कृपया दखल घ्यावी. दखल घेतल्याचा मेसेज मिळावा.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *