अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारियों का हवाला देते हुए टाइम मैगज़ीन ने खबर प्रकाशित की कि डोनाल्ड ट्रम्प को नेपाल व भूटान भारत के ही अंग लगते थे। अधिकारियों ने मैगज़ीन को बताया कि डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण एशिया का नक्शा उठाया और बताया कि नेपाल भारत का हिस्सा था। जब अधिकारियों ने कहा कि नेपाल एक स्वतंत्र राष्ट्र है तब उन्होंने कहा कि भूटान भारत का भाग था।
दो खुफिया अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति के सलाहकारों का उनसे असमर्थ होना , पसन्द नही आया और वह गुस्सा हो गए। हालांकि अधिकारियोंने विवाद के कारण इसे आगे नही बढ़ाया।
बीते सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप ने खुफिया विभाग को हड़काया था उन्होंने ट्वीट कर खुफिया विभाग पर आरोप में कहा कि ईरान के प्रति वह ‘ निष्क्रिय व निष्कपट’ हैं। खुफिया विभाग ने वर्ल्ड थ्रेट अससेमेंट पर रिपोर्ट जारी की थी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अधिकारियों को वापस स्कूल जाकर सीखना चाहिएं
यह पहली बार नही है जब डोनाल्ड ट्रंप से भूगौलिक गलतियां हुई है। इससे पूर्व साल 2017 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने भूटान को बटन और नेपाल को निप्पल कहकर संबोधित किया था।