Wed. Sep 27th, 2023
    tom holland

    लॉस एंजेलिस, 3 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेत्री जेंडाया ने खुलासा किया है कि फिल्म ‘स्पाइडर-मैन : फार फ्रॉम होम’ के उनके सह-कलाकारों टॉम हॉलैंड और जेक गिलेनहाल के बीच बोम्रांस यानी भाई जैसा करीबी रिश्ता व प्यार पनप रहा है।

    ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, एक साक्षात्कार में जेंडाया ने कहा कि हॉलैंड और गिलेनहाल दोनों एक-दूसरे में दिलचस्पी दिखाते हैं, क्योंकि सेट पर उनके बीच ब्रोमांस पनपा।

    हॉलैंड और गिलेनहाल के बारे में कुछ खुलासा करने के लिए कहे जाने पर जेंडाया ने कहा, “जब वे साथ में होते हैं, तो उनके लिए कोई और मायने नहीं रखता।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *