Tue. Dec 5th, 2023
    joe jonas sophie turner

    लॉस एंजेलिस, 1 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी गायक जो जोनस का कहना है कि लास वेगास में अभिनेत्री सोफी टर्नर के साथ शादी रचाने के बारे में उनके माता-पिता को इंटरनेट के जरिए पता चला।

    बिलबोर्ड अवार्ड्स में जोनस ब्रदर्स के प्रस्तुति देने के बाद एक मई को जो ने एक सरप्राइज सेरेमनी में टर्नर से शादी की थी।

    ‘ग्राहम नॉर्टन शो’ में शामिल हुए जो ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने सोफी टर्नर से उनकी शादी होने की खबर उनसे सुनने के बजाय इंटरनेट के जरिए जाना।

    ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, जो की तुरत-फुरत हुई शादी के बारे में ग्राहम ने उनसे पूछा कि क्या उनके माता-पिता अब जानते हैं कि उन्होंेने सोफी से शादी कर ली है।

    इस पर जो ने कहा, “वे जानते हैं। इंटरनेट ने उन्हें बता दिया।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *