Mon. Dec 23rd, 2024
    जूही परमार मना रही हैं अपनी बेटी समाइरा के साथ छुट्टियाँ, देखिये तसवीरें

    अभिनेत्री जूही परमार इन दिनों अपनी छह साल की बेटी समाइरा के साथ छुट्टियाँ मना रही हैं। दोनों एक विदेशी लोकेशन पर जमकर मस्ती कर रहे हैं। जूही ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें साझा की हैं और अपने फैंस से जगह का अनुमान लगाने के लिए कहा है।

    एक तस्वीर में, जूही और उनकी नन्ही परी को खूबसूरत सूर्यास्त के बीच सेल्फी के लिए पोज़ देते हुए देखा गया। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया-“क्या यह समुद्र तट हो सकता है? पानी से घिरा एक स्थान …।”

    juhi samaira

    जूही सिंगल मदर हैं और अपनी बेटी के प्रति अपनी सारी ज़िम्मेदारियाँ सफलतापूर्वक निभाती हैं। कुछ दिनों पहले, वह अर्जुन बिजलानी के शो ‘किचन चैंपियन’ में गयी थी जहाँ उनके साथ उनकी बेटी भी पहुंची थी।

    पिछले साल, जूही ने अपने पति और टीवी अभिनेता सचिन श्रॉफ से तलाक ले लिया था। दोनों ने 8 साल की शादी तोड़ दी थी। वह आखिरी बार अभिनेता मनीष गोयल के विपरीत शो ‘तंत्र’ में नज़र आई थी।
    juhi-samaira
    अभिनेत्री जूही ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 20 साल पुरे कर लिए हैं। उन्होंने फ़िलहाल टैरो कार्ड रीडिंग को अपना लिया है। उन्होंने इसमें सभी एडवांस्ड कोर्सेज पूरे कर लिए हैं।
    जूही ‘कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन’, ‘संतोषी मां’, ‘शनि’, ‘बिग बॉस’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ सहित कई लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रही हैं और कई और भी हैं। वह ‘बिग बॉस सीज़न ‘5 की विजेता भी बनीं। जूही ने शो में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए बहुत लोकप्रियता हासिल की है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *