Sat. Oct 5th, 2024
    रिलायंस जिओ 509, 799 रूपए प्लान

    रिलायंस जिओ बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए एक और नया ऑफर लेकर आ रहा है। यह ऑफर जिओ के जिओफाइ यूज़र्स के लिए है। इसके तहत यूज़र्स को 224 जी.बी. का 4जी डेटा मिलेगा।

    जाहिर है जिओ अपने धमाकेदार डेटा ऑफर्स के लिए हमेशा चर्चा में रहता है। कंपनी ने पिछले साल अपने यूज़र्स को एक साल के लिए असीमित 4जी डेटा दिया था। इसके बाद से ही लोगों में जिओ का एक क्रेज बन गया है। अपने यूज़र्स को बिजी रखने के लिए जिओ समय समय पर नए नए ऑफर्स निकालता रहता है फिर वो चाहे समर सरप्राइज़ ऑफर हो या जिओ दन दना दन ऑफर। इसी के मद्देनज़र जिओ ने एक नया ऑफर जिओफाइ यूज़र्स के लिए निकाला है जिसमे नया कनेक्शन लेने पर आपको 224 जी.बी. का फ्री 4 जी डेटा मिलता है।

    इस ऑफर को पाने के लिए आपको सबसे पहले जिओ प्राइम मेम्बरशिप लेनी होगी। उसके बाद आप कोई भी एक बेस पैक को सेलेक्ट कर सकते हैं। इस ऑफर के दौरान आपको बाकी ऑफर्स की तरह फ्री कालिंग और मैसेज भी मिलेगा। यह ऑफर जिओ की सिर्फ प्रीपेड सिम पर उपलब्ध है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *