Fri. Jan 3rd, 2025
    जाह्नवी कपूर, ख़ुशी कपूर, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूरस्रोत: इन्स्टाग्राम

    क्या आपको पता है कि कोई भी कपड़ा पहनने से पहले जाह्नवी इसकी तस्वीर अपने परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में डालती हैं। इस ग्रुप में उनके भाई बहन अर्जुन कपूर और अंसुला कपूर तथा पापा बोनी कपूर हैं।

    आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा पर यह सच है। हाल ही के एक साक्षात्कार में जाह्नवी ने बताया कि परिवार की सलाह उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में बताते हुए जान्हवी ने कहा कि, “हमारा एक ग्रुप है जिसका नाम है डैड्स किड , जिसमें मैं, ख़ुशी, अंसुला और अर्जुन भैया हैं।

    https://www.instagram.com/p/Br9z2ooHNh1/

    मैं उसमें मेरे सभी कपड़े और फोटोशूट की तस्वीरें भेजती हूँ। मुझे अपने कपड़ों को लाकर पापा की सलाह चाहिए होती है वर्ना मुझमें उन कपड़ों को लेकर आत्मविश्वास नहीं आ पाता है।

    जाह्नवी ने हाल ही में Cosmopolitan India के लिए एक फोटोशूट किया है। जाह्नवी का यह नया अवतार चर्चा में है। जाह्नवी ने उस समय अपने बालों के कट को लेकर बात की थी। पूरा साक्षात्कार पढ़ने के लिए देखें:जाह्नवी कपूर ने कवर शूट के लिए कटवाए बाल, कहा पापा बोनी कपूर उनकी जान ले लेंगे, देखे तसवीरें

    यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ पीएम् नरेन्द्र मोदी का पहला लुक, बिल्कुल मोदी जी जैसे ही लग रहे हैं विवेक ओबेरॉय

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *