Thu. Apr 25th, 2024
    विजयशंकर

    आलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर (vijay shankar) जिन्हे बुधवार को प्रशिक्षण सत्र के दौरान चोट आई थी, वह गुरुवार को अपनी चोट की वजह से अभ्यास करने के लिए मैदान में नही गए।

    बुधवारो को नेट्स में अभ्यास के दौरान, विजय शंकर को जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) की एक यॉर्कर गेंद उनकी पैर की उंगलियो पर लग गई थी जिसके बाद वह अत्यधिक दर्द में नजर आए थे और उन्हे मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।

    हालांकि, टीम के एक सूत्र ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।

    सूत्र ने कहा था, ” हां विजय के चोट आई है लेकिन शाम तक वह इससे थोड़ा आराम पा गए थे। उम्मीद है, यह ज्यादा डरावनी चोट नही होगी।”

    जब बुमराह से पूछा गया, जिनकी गेंद पर विजय शंकर को चोट आई थी, क्या आप अपनी टीम के बल्लेबाजो को नेट्स में थोड़ी ढीली गेंदबाजी कर सकते है, तो उनका जवाब भी उनकी गेंदबाजी की तरह लचीला था।

    तेज गेंदबाज ने आश्वासन देते हुए कहा, ” हम स्पष्ट रूप से बल्लेबाज को चोट नही पहुचाना चाहते। जब भी हम नेट्स में खेलते है तो कोई भी बल्लेबाजी को यह नही बताता की आपको हिट नही करना। तो इसलिए वह अच्छे से हिट करते है। यह दुर्भाग्यूपूर्ण था की शंकर के चोट आई है। लेकिन यह खेल का एक हिस्सा है। लेकिन वह ठीक है।”

    गुरुवार को शंकर को चप्पल पहनकर चलते हुए देखा गया था जहां वह अपनी पैर जमीन से थोड़ा उठाकर चल रहे थे। बाद में उन्होने जिम के कपड़े पहनकर थोड़ा दौड़ लगाने की कोशिश की लेकिन वह आधा राउंड लगाकर रुख गए।

    जब सभी खिलाड़ी फील्डिंड सेशन में भाग ले रहे थे उन्होने अपने आप कुछ हल्की- फुल्की एक्सरसाइज कर रहे थे।

    शंकर को वैसे तो नंबर चार पर खेलने के लिए टीम में रखा गया है लेकिन अभी उन्हे एक फ्लोटर के रुप में इस्तमाल किया जा रहा है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *