Wed. Oct 9th, 2024
    jai bhanushali

    मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)| अभिनेता-मेजबान जय भानुशाली बच्चों के लिए एक सिंगिंग-बेस्ड रिएलिटी शो के आगामी सीजन की मेजबानी करेंगे।

    जय ने एक बयान में कहा, “प्रतिभा-आधारित प्रतियोगिताएं हमेशा से ही विस्मयकारी रही है क्योंकि हमारे देश में ऐसे कई सारे लोग हैं जो कि वास्तव में काफी प्रतिभाशाली हैं।”

    “द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स” के पूर्व मेजबान ने यह भी कहा, “ऊपर से यह बच्चों का रिएलिटी शो है जो इसे और भी खास बनाता है।”

    एक मेजबान के तौर पर जय को यह लगता है कि बड़ों के साथ जुड़ने में सक्षम होना एक बात है और बच्चों के साथ जुड़ना और उन्हें सहज महसूस कराना एक अलग बात है।

    जय ने कहा, “मैं धन्य हूं कि मुझे ऐसे कई सारे शो मिले जो कि बच्चों की प्रतिभा पर आधारित थे क्योंकि यकीन मानिए हमारे देश के युवा अपराजेय हैं।”

    उन्होंने आगे यह भी कहा, “मैंने कुछ ऑडिशन देखे हैं और मैं वाकई में काफी प्रभावित हूं।”

    जय इससे पहले ‘डांस इंडिया डांस लिल मास्टर्स’ और ‘डांस के सुपरकिड्स’ जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुके हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *