Fri. Jan 3rd, 2025
    Jayalalithaa

    बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का चलन मशहूर हो रहा है। और अगर बायोपिक किसी राजनेता की हो तो सुर्खियां और विवाद मुफ्त में मिल जाता है। डॉक्टर मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी, राज ठाकरे के बाद अब तमिल नाडु की पूर्व सीएम जयललिता के ऊपर बायोपिक बन रही है। जबकि ‘जया’ नाम की इस बायोपिक में कंगना रनौत शीर्षक किरदार निभाएंगी, “शशिललिता” नाम की एक और बायोपिक इन दिनों लाइमलाइट बटोर रही है।

    के जगदीश्वर रेड्डी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म का निर्माण जयम मूवीज कर रहा है और इसमें जयललिता की ज़िन्दगी के अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा।

    इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इस फिल्म में वो आखिरी 75 दिन भी दिखाए जायेंगे जो जयललिता ने अस्पताल में बिताये थे। सूत्रों के मुताबिक, “मेकर्स जयललिता और शशिकला के किरदार को निभाने के लिए अभिनेताओं की तलाश कर रहे हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो फिल्म की शूटिंग मई के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी।” फिल्म के बारे में बात करते फिल्ममेकर ने बताया-“हमने फिल्म का नाम ‘शशिललिता’ रखा है क्योंकि फिल्म में दोनों नेताओं के बारे में समान रूप से दिखाया जाएगा।”

    इस दौरान, कंगना की फिल्म द्विभाषी होगी। जबकि हिंदी में इसका नाम ‘जया’ तो तमिल में ‘थलाईवी’ होगा। अपने किरदार को बेहतर तरीके से समझने के लिए, कंगना तमिल भी सीखेंगी। अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए एक बार उन्होंने बयान में कहा था-“दृश्य तमिल में होंगे और मैं किरदार को बेहतर समझने के लिए और उससे करीब महसूस करने के लिए ये भाषा सीखूंगी।”

    आगे किरदार के ऊपर बात करते हुए उन्होंने कहा-“मुझे उनके सफर में अपने सफर की समानता दिखती है मगर उनकी कामयाबी की कहानी मेरी कहानी से बहुत ज्यादा बड़ी है। पहले वर्णन में ही, मैं खुद को किरदार निभाते देख पा रही थी क्योंकि ये मुझे प्राकृतिक रूप से आया। मैं अपनी खुद की बायोपिक से आगे बढ़ सकती थी लेकिन यह बहुत अधिक मोहक था।”

    https://www.instagram.com/p/BvoogRmHWPv/?utm_source=ig_web_copy_link

    जयललिता बायोपिक की शूटिंग इस साल सितम्बर में शुरू होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *