प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर पर छापा मारा और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी। शर्मा गाँधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के करीबी माने जाते हैं। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के के ऑफिस और उनके करीबियों के घर पर भी छापेमारी की थी।
शर्मा ने कहा कि “वाड्रा के खिलाफ साजिश की जा रही है। मोदी सरकार उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। मेरे घर पर तलाशी ली गई। जब वहां कुछ था ही नहीं तो उन्हें मिलेगा क्या। वो अपने अपने साथ ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए ले गए।”
ये भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा के ऑफिस पर ईडी का छापा, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘डॉन’
शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों के यहाँ छापेमारी की थी। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक रक्षा आपूर्तिकर्ताओं से धन प्राप्त करने सूचना के बाद छापेमारी की गई थी।
वाड्रा के वकील सुमन खेतान ने कहा, ईडी सूत्रों ने कहा कि जिनके यहाँ छापेमारी की जा रही है उनके खिलाफ जांच एजेंसी के पास साबुत है कि उन्हें रक्षा आपूर्तिकर्ताओं से अपने बैंक खातों में पैसा मिला था। खेतान ने दावा किया कि बिना किसी सर्च वारंट के उनके घरों और दफ्तरों की तलाशी ली गई।
वाड्रा ने कहा था कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जाँच सिर्फ इसलिए की जा रही है ताकि उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया जा सके।
इससे पहले शुक्रवार को रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर हुई छापेमारी के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि मोदी एक डॉन की तरह बर्ताव कर रहे हैं और अपने खिलाफ बोलने वालों के सर कुचल देना चाहते हैं। इस छापेमारी के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री मोदी पर हमले किये।