Tue. Apr 16th, 2024
    क्या अपनी छवि बदलने के लिए करते हैं सलमान खान दान? सुनिए, अभिनेता का जवाब...

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जितनी फिल्में मशहूर हैं, उससे भी ज्यादा मशहूर हैं उनके किस्से। उनकी ज़िन्दगी विवादों से भरी हुई है। उनके खिलाफ जितने मामले दर्ज़ हैं, उससे भी ज्यादा वह दान करते हैं। कुछ लोगों के लिए वह भगवान हैं तो कुछ लोगों के लिए दानव। और इन दिनों, उनका एक पुराना विडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे भाईजान ये बताते हुए नज़र आ रहे हैं कि वह क्यों दान करते हैं। उनका जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

    उनके मुताबिक, “अच्छा काम करने के कई कारण हैं-पहले, तुम वास्तव में कुछ अच्छा करना चाहते हो। दूसरा कारण होता है अपना पाप छुपाने के लिए, आपने कुछ चीज़ें की और ये उसकी भरपाई करने का एक जरिया है। कुछ लोग डर के कारण करते हैं कि अगर तुमने नहीं किया तो यूनिवर्स तुमसे सबकुछ ले लेगा। और एक और कारण होता है कि दिखावे के लिए या इन्सान की छवि बदलने के लिए भी। मैं नहीं जानता मैं क्यूँ करता हूँ। कभी मैं दिखावे के लिए करता हूँ, कभी मैं वास्तव में इसमें यकीन करता हूँ और मैं अपनी छवि बदलने के लिए भी ऐसा करता हूँ।”

    https://twitter.com/BollywoodGandu/status/1099902841747955712

    ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सलमान के खिलाफ दो बड़े आपराधिक मामले दर्ज़ हुए थे। एक तो उनका मशहूर ड्रिंक और ड्राइव का मामला है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर फुटपाथ पर सो रहे लोगों के ऊपर गाड़ी चला दी थी, जिसके लिए अभिनेता को बरी कर दिया गया है, जबकि अन्य 1998 का कुख्यात काला हिरन के अवैध शिकार का मामला है, जिसके लिए मुकदमा अभी भी चल रहा है।

    इन दोनों घटनाओ के बाद, सलमान ने ‘बींग ह्यूमन’ नाम की कंपनी शुरू की थी जिसके प्रॉफिट का कुछ हिस्सा दान में जाता है। इस कंपनी के जरिये, सलमान ने कई बार जरुरतमंदो की मदद की है। उन्होंने हाल ही में हुए पुलवामा आतंकी हमले में भी, इसी कंपनी के जरिये, शहीद हुए जवानों के परिजनों को पांच करोड़ रूपये का दान दिया है। सलमान के बयान को सुनकर लग रहा है कि शायद ये कंपनी उन्होंने अपनी छवि बदलने के लिए या अपने अपराध को कम करने के लिए शुरू की है।

    इस दौरान, सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जो जल्द खत्म होने वाली है। अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म में कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और दिशा पटानी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *