Sat. Nov 23rd, 2024
    चीन पाकिस्तान इकनोमिक कोरिडोर सीपीईसी योजना

    आर्थिक कर्ज की मार झेल रहे पकिस्तान में चीन की सिल्क रोड परियोजना में दो बिलियन डॉलर की कटौती की है। दरअसल इस परियोजना में सुधार करके 1,872 किमी तक खींचा जाना था। जो कराची से उत्तरी पश्चिमी पेशावर तक बननी है। इस परियोजना की शुरुआती लागत 8.2 बिलियन डॉलर थी।

    इमरान खान सरकार ने चीन के साथ हुई बेल्ट एंड रोड परियोजना की दोबारा समीक्षा करने की बात कही थी।

    पाकिस्तान के रेल मंत्री शैख़ रशीद ने बताया कि पाकिस्तान एक गरीब देश है इसलिए हम कर्ज का बोझ नहीं ढो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण हमने इस प्रोजेक्ट में कटौती की है।

    रेल मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार कराची – पेशावर मेन लाइन के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन इस परियोजना में दो बिलियन डॉलर की और कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा इस प्रोजेक्ट के कारण पाकिस्तान कर्ज में डूब गया है। इसलिए चीन की इस महत्वकांक्षी परियोजना में अन्य देशों की निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

    बेल्ट एंड रोड परियोजना की अमेरिका आलोचना कर चुका है। अमेरिका ने कहा था कि यह लोन गरीब देशों पर भारी पड़ेगा। जबकि चीन इन दावो को खारिज करता रहा है।

    रेल मंत्री रशीद ने कहा कि यह रेल परियोजना पाकिस्तान की रीढ़ की हड्डी है लेकिन इस्लामाबाद की आंख और कान खुले हुए है। उन्होनेे कहा यह परियोजना पाकिस्तान की बैक बोन है। इससे पाकिस्तान में शुल्क अदायगी बढ़ेगी और उनक़ी रेल प्राणली की दशकों से हालत खस्ताहाल है। पाकिस्तान में रेल यात्रियों की भरमार है।

    यह परियोजना पकिस्तान में व्यापार के नए मार्ग खिलेगी। लेकिन भारत के लिए यह परियोजना चिंता का विषय बना हुआ है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *