वीडियोकॉन लोन मामले में नाम घसीटे जाने के बाद आखिरकार चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल वे अनिश्चिकालीन छुट्टी पर चल रहीं थी।
आईसीआईसीआई संपत्ति के मामले में देश के प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है। चंदा कोचर पिछले 34 सालों से इस बैंक के साथ जुड़ी हुई हैं। अब उन्होने तत्काल प्रभाव से बैंक छोडने का निर्णय लिया है।
आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने कहा है कि चंदा कोचर के इस्तीफे से वीडियोकॉन मामले में चल रही सुनवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा, ये सुनवाई ऐसे ही चलती रहेगी।
कोचर के इस्तीफे के बाद संदीप बक्शी को 5 सालों के लिए कंपनी का सीईओ और एमडी बनाया गया है। हालाँकि बोर्ड ने ये स्पष्ट किया है कि फिलहाल संदीप के वेतन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
इससे पहले ही चंदा कोचर पिछले जून से ही अनिश्चितकालीन छुट्टी पर थीं। चंदा कोचर का नाम वीडियोकॉन लोन मामले में सामने आया था। वीडियोकॉन को लोन देते समय बैंक ने सारे नियमों को ताक पर रख दिया था। गौरतलब है कि चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की वीडियोकॉन में हिस्सेदारी है।
आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व सीएमडी एन वाघुल ने कहा कि “बैंक कोचर के इस्तीफे को लेकर बहुत खुश होगी। मुझे उम्मीद है कि घोषणा करने से पूर्व बैंक ने आरबीआई को भी सूचित कर दिया होगा।”
चंदा कोचर के इस्तीफे के साथ ही बैंक के शेयरों में 6% तेज़ी देखने को मिली। इसी के साथ बैंक के शेयर फिलहाल 318 रुपये पर हैं।