Fri. Mar 29th, 2024
    ghana's university`

    घाना यूनिवर्सिटी से तीन माह पूर्व जबरन महात्मा गाँधी की प्रतिमा को हटा दिया गया था, इसे लेकर यूनिवर्सिटी में काफी प्रदर्शन हुए थे। घाना के विदेश मंत्री ने बीते सप्ताहांत में ऐलान किया कि इस प्रतिमा को कोफ्फी अन्नान सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में स्थानांतरित किया जायेगा।

    मंत्रालय और भारतीय उच्चायुक्त ने प्रतिमा की शिफ्टिंग के लिए आधिकारिक समारोह के आयोजन का ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी के पीएचडी के छात्र नाना टाकी ने कहा कि “मैंने गाँधी की किताबों को पढ़ा है और अगर लोग जानेगे कि गांधी क्या थे, तो वह उनकी प्रतिमा को यूनिवर्सिटी के प्रवेश मार्ग से भी गुजरने नहीं देंगे।”

    इंस्टिट्यूट ऑफ़ अफ्रीकन स्टडीज के वरिष्ठ छात्र डॉक्टर ओबादेले काम्बो ने कहा कि “इस प्रतिमा को घाना के परिसर में चुपके से लाया गया था। साल 2016 में मैंने यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारियों को गाँधी के 52 जातिवादी उल्लेख रेखांकित कर, मेल किया था।”

    उन्होंने कहा कि “गाँधी ने हमें काफिर कहा था, जो असभ्य और जानवरों से थोड़ा अधिक है। यह उन शब्दों का मतलब जानते और समझते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने इसका इस्तेमाल किया था। ऐसे नेताओं की प्रतिमा पूरे अफ्रीका में कहीं स्थापित नहीं होनी चाहिए।”

    छात्र पास्कल तोफा ने कहा कि “काम्बो के मेल से प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। प्रदर्शनकारियों का एक छोटा सा समूह हैं, लेकिन बाकी सभी को गांधी के बारे में बीते एक हफ्ते में मालूम हुआ था। कैम्पस में कोई कहता है, गांधी जातीवादी थे, कोई कहता है वह एक महान नेता थे। अधिकतर लोग असमंजस में है और दूसरों की तरह सोच रहे हैं।”

    प्रोफेसर ने कहा कि भारत सरकार ने घाना में काफी निवेश किया है, इसलिए देश का रूख गांधी की तरफ सॉफ्ट हैं। राष्ट्रपति आवास का निर्माण भी भारत सरकार ने किया है। यह घाना और भारत के खिलाफ जंग नहीं है। मेरी रिसर्च भारत में दलित और आदिवासियों के संघर्ष और अफ्रीका में काले लोगों के संघर्ष में समानता को दिखाना है।

    यूनिवर्सिटी के एक अन्य प्रोफेसर ने कहा कि “यह प्रदर्शन घाना के राष्ट्रीय हितों को प्रभावित करेगा। कई बुद्धिजीवियों ने इस विवाद से खुद को दूर रखा है। भारत ने घाना में काफी निवेश किया है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *