Wed. Oct 9th, 2024
    खाली पीली: सेट पर क्यूट सरदार संग मस्ती करती दिखी अनन्या पांडे

    अनन्या पांडे, जिन्हें हाल ही में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में देखा गया था, वर्तमान में फिल्म की सफलता से बेहद खुश है। फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया को देखकर अभिनेत्री उत्साहित है। इस फिल्म के बाद, अब अनन्या अपनी अगली फिल्म ‘खाली पीली‘ के सेट पर पहुँच गयी हैं। इस खबर को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया। उन्होंने सेट की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “बहुत खुश हूं कि मैं ‘खाली पीली’ में वापस आ गई हूँ। #नाइटशूट।”

    अनन्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेट से कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं जो बहुत ही मनमोहक हैं। फिल्म में अनन्या के छोटे से सह-कलाकार का वीडियो साझा करते हुए, अभिनेत्री ने लिखा कि वह उनके एक्टिंग कोच हैं। उन्होंने कई सारे वीडियो साझा किये हैं जिनमे वह उस छोटे से बच्चे से बातचीत करती दिख रही हैं। अनन्या ने उनसे पूछा कि उन्होंने एक ही शॉट में सीन कैसे कर दिया तो बच्चे से जवाब दिया कि वह अभिनेत्री को भी अभिनय सिखा सकते हैं।

    इतना ही नहीं, अद्वित सूद नाम के इस बाल कलाकार ने अनन्या को मशहूर होने और इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के कुछ टिप्स भी दिए। अनन्या इस क्यूट से सरदार से बाते करके बहुत खुश लग रही थी और एक विडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में भी लिखा-“मैं प्रभावित हूँ।” देखिये यहाँ-

    मकबूल खान द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्मित,’खाली पीली’ में ईशान खट्टर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह 2018 की तेलुगु फिल्म ‘टैक्सीवाला’ का रीमेक है जिसमें विजय देवरकोंडा और प्रियंका जावलकर ने काम किया था। फिल्म एक रात की कहानी है जिसमे दोनों की मुलाकात के बाद, उनकी ज़िन्दगी ही बदल जाती है। फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होने वाली है।

    https://www.instagram.com/p/B1scEZVghZd/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *