Sun. Dec 22nd, 2024
    khloe kardashian

    लॉस एंजेलिस, 22 मई (आईएएनएस)| रियलिटी टीवी स्टार क्लोई कार्दशियां का कहना है कि बास्केटबॉल खिलाड़ी ट्रिस्टन थॉम्पसन से अलगाव के बाद वह अपना पूरा ध्यान बेटी ट्र थॉम्पसन पर दे रही हैं।

    ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, पोडकास्ट ‘डिवोर्स सक्स! विद लॉरा वासर’ के एक एपिसोड में क्लोई ने अलगाव के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि उन्हें फिलहाल क्यों किसी को डेट करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

    क्लोई ने कहा, “मैं किसी चीज (डेटिंग ऐप) पर नहीं हूं। मुझे इसकी परवाह नहीं। मुझे अपनी बेटी ट्र थॉम्पसन से बेहद प्यार है और उसके साथ रहकर हर पल का लुत्फ ले रही हूं।”

    उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मैंने सोचा कि वह इस पार्टी को याद रखने जा रही है..मैं बस एक खुशनुमा, खूबसूरत जगह चाहती थी। लेकिन, मैं जानती हूं कि वह अपने बचपन की यादों की ओर देखेगी जैसा कि हम सब करते हैं।”

    क्लोई ने आगे कहा, “मैं बस खुश हूं और मैं जिस चीज को फिल्टर करने की जरूरत महसूस कर रही हूं, उसे फिल्टर करना चाहती हूं। लेकिन, फिलहाल मेरा फोकस ट्र पर है। मुझे किसी रिश्ते में पड़ने या डेट पर जाने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है। मैं ऐसा नहीं करना चाहती।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *