Thu. Mar 28th, 2024
    game of thrones

    लॉस एंजेलिस, 22 मई (आईएएनएस)| ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने एक और नए रिकॉर्ड के साथ अपनी सीरीज की समाप्ति की। इस सीरीज की अंतिम कड़ी ने अमेरिका में एचबीओ के लिए 1.93 करोड़ व्यूअर्स का रिकॉर्ड बनाया।

    सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द आयरन थ्रोन्स’ ने पिछले सप्ताहांत के एपिसोड ‘द बेल्स’ द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिसे 1.84 करोड़ दर्शकों ने देखा था।

    एचबीओ के अनुसार, ‘द आयरन थ्रोन’ को रविवार की रात 1.36 करोड़ लोगों ने एचबीओ पर देखा, नेटवर्क के इतिहास में यह सबसे अधिक देखे जाने वाला टेलीकास्ट है।

    इनके अलावा बाकी बचे अन्य दर्शकों ने एनकोर प्रस्तुति देखी या इस कार्यक्रम को ‘एचबीओ गो’ और ‘एचबीओ नाओ एप्स’ पर देखा।

    टेलीविजन के मानकों के हिसाब से ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के नंबर्स काफी ज्यादा रहे। उदाहरण के तौर पर, मशहूर टीवी प्रोग्राम ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के पिछले सप्ताह दिखाए गए फिनाले को 1.8 करोड़ लोगों ने देखा।

    साल 2019 में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को लेकर दस करोड़ ट्वीट किए गए। फिनाले के दौरान जिन किरदारों को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए थे उनमें जॉन स्नो, ब्रैन, ड्रैगन और डेनेरेस शामिल थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *