Thu. Mar 28th, 2024

    राजस्थान के कोटा जिले में स्थित जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले पर चौंतरफा हमले के बीच राजस्थाान सीएम अशोक गहलोत ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मामले पर ट्विट करते हुए कहा है कि, कोटा के जेके लोन अस्पताल में बीमार शिशुओं की मौत हो जाने पर सरकार संवेदनशील है।

    उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा है कि इस अस्पताल में लगातार शिशुओं की मृत्युदर कम हो रही है। साथ ही उन्होंने मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की भी अपील की है।

    उन्होंने कहा है कि मां और उनके बच्चों को स्वस्थ रखना उनकी सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि राज्य में सर्वप्रथम बच्चों के लिए आईसीयू की स्थापना 2003 में उनकी सरकार ने की थी। साथ ही 2011 में कोटा में भी उनकी सरकार ने बच्चों के आईसीयू की स्थापना की थी।

    साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार के विशेष दल का भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा विशेष दल से विचार विमर्श और उनके सहयोग से राज्य में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए वह तैयार हैं। सीएम गहलोत ने ‘निरोगी राजस्थान’ अपनी सरकार की प्राथमिकता बताई है। उन्होंने मीडिया से भी निक्षपक्ष रूप से तथ्यों को पेश करने की अपील की है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *