Wed. May 8th, 2024
"केसरी" ट्रेलर: बहादुरी और निष्ठा का सच्चा उदाहरण है अक्षय कुमार के सिख योद्धा का किरदार

आखिरकार अक्षय कुमार की बहु-प्रतीक्षित फिल्म “केसरी” का ट्रेलर जारी हो ही गया। जब से फिल्म का पोस्टर और टीज़र लांच हुआ है, फैंस से ट्रेलर का इंतज़ार नहीं हो रहा था और अब ट्रेलर देखने के बाद पता लगा कि क्यों इंतज़ार इसके काबिल था। अक्षय ने फिल्म में हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया है जो सारागढ़ी का युद्ध लड़ता है। ये एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे 21 सिख 10000 आक्रमणकारियों से बहादुरी से लड़ते हैं।

ट्रेलर की बात की जाये तो, इसमें युद्ध का जूनून सांफ देखा जा सकता है। खिलाड़ी कुमार ने अपना वही पुराना अंदाज़ अपनाया है जिसमे वे अपनी बातों से किसी को भी मना लेते थे। परिणीति चोपड़ा बहुत सरल और किरदार के लिए फिट लग रही हैं। संगीत और डायलॉग भी कहानी और किरदारों से मेल खाते हैं। इसके साथ साथ फिल्म में एक योद्धा की प्रेम-कहानी भी दिखाई गयी है जिसे बहुत ही ख़ूबसूरती से संजोया गया है। हालांकि, ट्रेलर में परिणीति की मात्र दो झलक ही दर्शको को देखने को मिली थी। ट्रेलर पर एक नज़र-

“केसरी” का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है जिन्हें फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में हवलदार ईशर सिंह की कहानी दिखाई गयी है जो सारागढ़ी के युद्ध में लड़ाई करता है। 1897 में हुई इस लड़ाई में, 21 सिखों ने 10,000 अफ़ग़ानों का सामना किया था।

धर्मा प्रोडक्शन, केप ऑफ़ गुड फिल्म्स, अज़ोर एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म के काफी शानदार पोस्टर और टीज़र भी जारी किये थे जिन्हे आप यहाँ देख सकते हो-

https://www.instagram.com/p/BtxmjRBHrpw/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Btx0dVinubU/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BtyCGIPn4Mn/?utm_source=ig_web_copy_link

“केसरी” 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *