केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सबरीमाला मुद्दे को लेकर अमित शाह पर केरल सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है।
विजयन ने कहा कि अमित शाह एक शांतिप्रिय राज्य की लोकतान्त्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर कर राज्य के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन दक्षिण की मिटटी उन्हें ऐसा करने नहीं देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसी को भी सबरीमाला मंदिर को राजनीति का खड़ा बनाने की इजाजत नहीं देगी।
विजयन ने कहा कि मैंने सुना है कई राज्यों में भाजपा अध्यक्ष की कुटील चालों के बारे में लेकिन केरल की मिटटी की बात अलग है। ये अमित शाह की साजिशों के लिए सही जगह नहीं है। यहाँ उनके कोई मंसूबे पुरे नहीं होंगे।
विजयन ने ये बातें अपनी पार्टी की एक रैली में कहा।
अमित शाह पर हमले करते हुए विजयन ने कहा कि केरल के लोग राज्य में अस्थिरता फैलाने की अमित शाह की कोशिशों पर पानी फेर देंगे।
विजयन ने अमित शाह को ललकारते हुए कहा ‘राज्य के सभी समुदाय के लोग चाहे वो फॉरवर्ड हो या पिछड़े, एकजुट होकर अमित शाह और संघ परिवार को धुल चटा देंगे। विजयन ने कहा कि ये सरकार लोगों द्वारा चुनी गई है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करें। लेकिन शाह और संघ परिवार देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करने से एक लोकतांत्रिक सरकार को नहीं रोक सकते।
ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करे। इसमें हम क्या सकते हैं ? उन्होंने कहा।