इंसान कितनी भी तरक्की कर ले परन्तु क़ुदरत जब अपने भयावह रूप में आती है तब उसकी एक नहीं चलती। क़ुदरत से छेड़छाड़ इंसान को हमेशा महंगी पड़ी है। अभी हाल ही में केरल में आई बाढ़ इसी का उदाहरण है। अभी हाल ही में केरल में भारी बारिश के चलते 164 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।क़ुदरत इंसानी जाती पर अपना पूरा क़हर बरपा रही है. भारी बारिश के चलते केरल में जान जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया। बाढ़ की मार झेल रहे कई परिवार राहत शिविरों में तो कई अभी भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फसे हुए है। सरकार ने NDRF की टीम नाव और हेलिकॉप्टर के जरिए बचाव कार्य को बनाये रखा है. परन्तु इसके बावजूद भारी बारिश की वजह से 164 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और यह आंकड़ा वक्त के साथ बढ़ सकता है।
सरकार एवं तमाम एनजीओ ने देश की जनता से अपील करी है की बाढ़ से ग्रस्त परिवारों तक अपनी मदद पहुंचाए एवं इस मुश्किल के वक्त में एक ज़िम्मेदार नागरिक और इनसानियत के नाते मदद करें. हाल ही में इसको लेकर कई बड़ी हस्तियों ने भी मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाये है। इनमे बॉलीवुड के कई मशहूर अभिनेता एवं अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे जैसे जॉन अब्राहम, विद्या बालन, अर्जुन कपूर सभी ने मदद की पहल करी है। इनके साथ साथ साउथ सिनेमा जगत के सितारे जैसे ममूटी और बेटे दुलकर सलमान, कमल हासन,अल्लु अर्जुन जैसी नामी हस्तियों ने भी मदद में अपना योगदान दिया है। बता दें, सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, इडुक्की और मल्लापुरम हैं। क़रीब 30 हजार लोग राहत कैंप में रहने के मजबूर हैं। बाढ़ के चलते आर्थिक तौर पर भी काफी नुकसान हुआ है एवं सरकार द्वारा जल्द ही हालात क़ाबू में लाने का आश्वासन दिया जा रहा है।