Sat. Nov 23rd, 2024
    उत्तर प्रदेश मंत्री जय प्रताप सिंह: कुम्भ मेले की तैयारियों के लिए हुए 4,300 करोड़ रूपये आवंटित

    उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी और निषेध मंत्री जय प्रताप सिंह ने शनिवार वाले दिन कहा कि 15 जनवरी से शुरू होने वाले कुम्भ मेले के लिए जरूरी आधारभूत संरचना का निर्माण करने के लिए 4,300 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं।

    तमिल नाडू में FICCI द्वारा रखे गए एक समारोह में हिस्सा लेते वक़्त उन्होंने कहा कि प्रयागराज को यूनेस्को की तरफ से मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की अभिस्वीकृति। मिली हुई है।

    उन्होंने आगे बताया कि इस कुम्भ मेले में तकरीबन 20 लाख श्रद्धालुओं को हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है। और इसका एकमात्र उद्देश्य है ‘आध्यात्मिक पर्यटन’ को बढ़ावा देना।

    उनके मुताबिक, “उत्तर प्रदेश सरकार दुनिया को कुम्भ मेले के जरिये उच्च गुणवत्ता वाला जीवन, आचरण और भारतीय संस्कृति से परिचित कराने की कोशिश कर रही है। यातायात वाहनों की सुविधा के अलावा, स्थल पर 40,000 LED लाइट भी लगाई गयी हैं।”

    वैसे इससे पहले, यात्रियों की सहायता के लिए, राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता के बीच नई उड़ानों की घोषणा की थी। ये उड़ानें 13 जनवरी से 30 मार्च, 2019 तक चालू रहेंगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *