नरेंद्र मोदी के तामिलनाडू दौरे के दौरान निर्मला सीतारमण को देश की पहली महिला रक्षा मंत्री करार देने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार किया है। उन्होंने लिखा कि,”प्रधानमंत्री मोदी जरा इतिहास दोबारा पढ़ लें, उन्हें याद होना चाहिए कि देश की पहली महिला रक्षा मंत्री इंदिरा गांधी थी ना कि निर्मला सीतारमण हैं।”
कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को यह बात याद दिलाई है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “शायद प्रधानमंत्री ने अपने राजनीति विज्ञान के कोर्स में एक अध्याय नहीं पढ़ा था। तभी उन्हें मालूम नहीं है कि भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री कौन थी। मोदी जी को दोबारा से इतिहास पढ़ने की जरुरत है।”
गुजरात विश्वविद्दालय के कुलपति एम.एन.पटेल ने पहले दावा किया था कि, प्रधानमंत्री ने राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। साथ ही वे 62.3 फीसदी अंक के साथ पास भी हुए थे।
हालांकि पाकिस्तान में कैद वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के बारे में उन्होंने कहा कि,”राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं लेकिन हम सबको भारत की सेना पर, अभिनंदन पर गर्व है। जिस तरह उसने दुश्मन मुल्क में भी अपने देशप्रेम व साहस का परिचय दिया है वह काबिल-ए-तारीफ है।” सेना व सुरक्षा के जवानों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
तमिलनाडू में अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी ने भी कांग्रेस व यूपीए सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया था। उन्होंने 26/11, बोफोर्स, नेशनल वॉर मेमोरियल के नाम पर गांधी परिवार को तंज कसा था।