Sat. Jan 4th, 2025
    'नागिन' फैंस के लिए खुशखबरी, करिश्मा तन्ना ने की 'नागिन 4' बनने की पुष्टि

    नागिन‘ सीरीज पहले सीजन से ही दर्शको की पसंदीदा रही है। वर्तमान में, टीवी पर इसका तीसरा सीजन प्रसारित हो रहा है जिसमे सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, पर्ल वी पूरी और रजत टोकस अहम किरदार निभा रहे हैं। इसके क्लाइमेक्स एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है और बहुत जल्द ये सीजन भी खत्म हो जाएगा। लेकिन ‘नागिन’ के फैंस को घबराने की जरुरत नहीं है।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार, टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना जिन्होंने ‘नागिन 3’ में रूही का किरदार निभाया था, उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि ‘नागिन 4’ पर अभी काम चल रहा है।

    Image result for Naagin 3

    अभिनेत्री ने मीडिया से बात करते हुए, आगामी सीजन का खुलासा किया। उनके मुताबिक, “मेरा ट्रैक एक महीने पहले खत्म हो गया था और मैं जब भी कोई शो करती हूँ तो मैं उससे जुड़ जाती हूँ। तो ज़ाहिर हैं, मैं इसे याद करुँगी। नागिन अब एक ब्रैंड बन गया है। मैं खुश हूँ कि मैं एक हिट फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बन पाई। मैं थोड़ा उदासीन हूँ क्योंकि ‘नागिन 3’ खत्म हो रहा है। लेकिन मैं बहुत उत्साहित क्योंकि ‘नागिन 4’ पर भी काम चल रहा है।”

    ‘नागिन 3’ का क्लाइमेक्स एपिसोड बहुत धमाकेदार होने वाला है जिसमे सीजन 1 और 2 के सितारें भी नज़र आएंगे। मौनी रॉय उर्फ़ शिवन्या, अर्जुन बिजलानी उर्फ़ ऋतिक, अदा खान उर्फ़ सेषा और करणवीर बोहरा उर्फ़ रॉकी ने मिलकर इसके आखिरी एपिसोड की शूटिंग की है। शूटिंग की तस्वीरो ने दर्शको के मन में उत्सुकता पैदा कर दी है।

    ‘नागिन 3’ का आखिरी एपिसोड 26 मई को टीवी पर प्रसारित होगा और उसकी जगह ‘कवच 2’ आएगा।
    ‘नागिन 4’ के आने की खबर सुनकर फैंस जरूर उत्साहित हो जायेंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *