Sun. Dec 15th, 2024
    'कबीर सिंह' फेम निकिता दत्ता की ये प्यारी तस्वीर बना देगी आपका दिन, देखिये यहाँ

    जबकि फिल्म ‘कबीर सिंह‘ के लिए शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी सारी तारीफें और तालियां बटोर रहे हैं, अगर कोई ऐसी अभिनेत्री है जो छोटे किरदार में भी दर्शको के दिलो में जगह बना पाई, वो थी निकिता दत्ता। निकिता ने फिल्म में शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था जब कियारा आडवाणी ने उन्हें छोड़ दिया था। निकिता ने न केवल अच्छा अभिनय किया बल्कि अपनी खूबसूरत मुस्कराहट से सभी का दिल भी जीत लिया।

    हाल ही में उन्होंने शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमे वह एक मिनी कूपर पर बैठी हुई नज़र आ रही हैं। अभिनेत्री ने ब्लू जीन्स और वाइट शर्ट पहनी है और कैप्शन में लिखा है-“संथा की में गाड़ी पर सफलतापूर्वक डाका डालना।” इस तस्वीर में देखने में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं और उनकी ये प्यारी सी मुस्कराहट एक बार फिर प्रशंसको को कायल कर रही है। देखिये यहाँ-

    https://www.instagram.com/p/BzQUrBKJpPz/?utm_source=ig_web_copy_link

    काम के मोर्चे पर, 28 वर्षीय अभिनेत्री ने 2012 में ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह उस साल फाइनलिस्ट में से एक थीं, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं। इसके बाद उन्होंने ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसमें उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी।

    उसके बाद वह छोटे परदे पर आ गयी और शो ‘ड्रीम गर्ल’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। बाद में उन्होंने ‘एक दूजे के वास्ते’ और ‘हासिल’ जैसे शो में मुख्य किरदार निभाया था। हाल ही में, उन्होंने संदीप वंगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में जिया शर्मा नामक अभिनेत्री का किरदार निभाया है।

    https://www.instagram.com/p/BzMncQNJoND/?utm_source=ig_web_copy_link

    खबरें ऐसी भी हैं कि वह जाह्नवी कपूर की आगामी गुंजन सक्सेना की बायोपिक में एक अहम किरदार निभा रही हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *