Thu. Dec 19th, 2024
    क्या कपिल शर्मा बनने वाले हैं पापा? उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ है गर्भवती?

    कपिल शर्मा ने पिछले साल दिसम्बर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी। उनकी पत्नी उनके लिए लकी चार्म साबित हुई और कपिल तभी से करियर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

    न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार, गिन्नी गर्भवती हैं और कपिल की माँ मुंबई में शिफ्ट हो गयी हैं ताकि अपनी बहूँ का ख्याल रख सकें और बाकि तैयारी कर सकें। हालांकि, न कपिल ने और न ही गिन्नी ने इस पर कोई आधिकारिक घोषणा की है।

    ginni kapil

    जोड़े की बात की जाये तो, दोनों ने पंजाब के जालंधर में शादी की थी। फिर उन्होंने अमृतसर, मुंबई और दिल्ली में तीन तीन रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। उनकी शादी और शादी के पहले की रस्मो में इंडस्ट्री से कई दिग्गज शामिल हुए जैसे कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चन्दन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती और किकु शारदा। हाल ही में, कपिल ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया कि उनकी शादी में लगभग 5000 लोग आये थे जिसमे वह केवल 40-50 लोगो को ही जानते थे।

    पहले IANS से बात करते हुए, कपिल ने गिन्नी से शादी करने पर बात की थी। उन्होंने बताया-“मेरी माँ मुझे काफी समय से कह रही हैं कि मुझे शादी कर लेनी चाहिए। अचानक से, मुझे अहसास हुआ कि अभी उम्र भी हो रही है। इसलिए मैंने सोचा कि क्या होगा अगर उसने मना कर दिया और एक या दो साल बाद, कोई भी मुझसे शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ।”

    kapil-ginni

    इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वह गिन्नी को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। वह गिन्नी के कॉलेज स्टैंड-अप कॉमेडी करने जाते थे। हाल ही में, कॉमेडी किंग को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लन्दन की तरफ से सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कॉमेडियन का सम्मान मिला था।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *