Thu. Oct 31st, 2024
    कपिल शर्मा अपने कॉलेज दोस्तों के साथ मनाली में मना रहे हैं रियूनियन, देखिये तस्वीर

    कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत ज़िन्दगी का खूब आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने पिछले साल दिसम्बर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी और उसके कुछ ही दिन बाद, उनके लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का दूसरा सीजन शुरू हो गया। शो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और टीआरपी की रेस में अच्छी रेटिंग्स हासिल कर रहा है।

    इस सीजन को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान निर्मित कर रहे हैं जो इसके नवीनतम एपिसोड में भी नज़र आये थे। वह कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘भारत’ के प्रचार के लिए आये थे। ये कॉमेडी शो हर वीकेंड आता है और दर्शको का खूब मनोरंजन करता है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि कॉमेडी किंग इन दिनों छुट्टियाँ मना रहे हैं।

    https://www.instagram.com/p/ByKil-Kgn_K/?utm_source=ig_web_copy_link

    कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमे वह अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मनाली में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में, कपिल के साथ उनके 15 दोस्त नज़र आ रहे हैं जो एक रियूनियन के लिए मिले हैं। कॉमेडियन-अभिनेता ने अपने कैप्शन से बताया कि वे सब काफी सालों बाद मिले हैं और उनके साथ थिएटर में भी काम करते थे।

    यहाँ देखिये तस्वीर-

    https://www.instagram.com/p/ByUU_xzAikg/?utm_source=ig_web_copy_link

    आज चूँकि सलमान की फिल्म ‘भारत’ रिलीज़ हो गयी है तो कपिल ने ट्विटर के माध्यम से, सुपरस्टार को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी। और केवल सलमान को ही क्यों, कपिल ने अपने पुराने दोस्त सुनील ग्रोवर को भी बधाई दी। उन्होंने लिखा-“भारत आज दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है। सलमान खान भाई, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और अली अब्बास ज़फर समेत फिल्म की पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। जाइये और अपने परिवार के साथ फिल्म देखिये।”

    दिलचस्प बात ये है कि जब सलमान और कैटरीना, कपिल के शो में फिल्म के प्रचार के लिए आये थे तो उनके साथ सुनील नहीं दिखाई दिए। सुनील ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया था कि उन्हें शो की तरफ से निमंत्रण मिला था लेकिन उनका जाने का मन नहीं था तो वह नहीं गए।

    https://youtu.be/1CpzaAFphQc

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *