Sun. Feb 23rd, 2025

    भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां ईडन पार्क पर मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 11 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने आठ और भारत ने तीन मैच जीते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपने घर में खेले गए अब तक पांच मैचों में चार बार भारत को शिकस्त दी है।

    टीमें :

    भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

    न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर, हामिश बेनेटे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *