Fri. Sep 13th, 2024
    आॅनलाइन एफडी

    बैंकों में एफडी या फिक्सड डिपॉजिट कराने के लिए नौकरीपेशा लोगों को छुटटी तक लेनी पड़ती है। ले​किन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने आॅनलाइन तरीके से भी एफडी कराने की छूट दे रखी है।
    आपको जानकारी के लिए बता दें कि सेविंग बैंक अकाउंट की तुलना में एफडी करवाने पर दोगुना ब्याज प्राप्त होता है। जहां सेविंग अकाउंट में 3.5 प्रतिशत से 6 फीसदी तक ब्याज मिलता है वहीं एफडी कराने पर बैंक 7.25 फीसदी तक ब्याज देते हैं।

    आइए हम आपको बताते हैं कि स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में किस तरीके से आॅनलाइन एफडी कराई जा सकती है…

    • आॅनलाइन बैंकिन आॅप्शन के तहत अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
    • आईडी और पासवर्ड लॉग इन करते ही एक एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर भी यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद पुन: एक नया पेज ओपन होगा,आपको टॉप पर ई—फिक्सड डिपॉजिट टैब दिखेगा।
    •  ई—फिक्सड डिपॉजिट पर​ क्लिक करते ही फिक्स्ड डिपॉजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट अंडर इनकम टैक्स सेविंग स्कीम और मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट नाम से कई कई आॅप्शन दिखेंगे।
    • केवल फिक्सड डिपॉजिट कराना चाहते हैं तो पहला आॅप्शन चुनें और प्रोसीड बटन दबाएं।
    • इसके बाद केवल उसी बैंक अकाउंट को चुने जिससे आप एफडी करने के लिए धनराशि देना चाहते हैं। आप जितने की एफडी करवाना चाहते हैं उतनी धनराशि का अमाउंट एंटर करें।
    • तत्पश्चात मैच्योरिटी डेट आॅप्शन पर क्लिक करें।
    • ध्यान रहे, एफडी टैन्योर सिलेक्ट करने के बाद ही आप को मैच्योरिटी आॅप्शन क्लिक करने होंगे।
    • मैच्योरिटी आॅप्शन के लिए ऑटो रिन्यू प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट,ऑटो रिन्यू प्रिंसिपल एंड रिपे इंटरेस्ट तथा रिपे प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट नाम से तीन विकल्प दिखेंगे।
    • इन तीन विकल्प से जुड़े नियमों व शर्तों को पढ़ने के बाद ही ई—फिक्सड डिपॉजिट आॅप्शन को सबमिट करें। जैसे ही आप इन उपरोक्त शर्तों की जानकारियां उपलब्ध कराते हुए ई—फिक्सड डिपॉजिट आॅप्शन सबमिट करेंगे, समझिए आप का एफडी क्रिएट हो गया।
    • एफडी कंफर्मेशन की जानकारी भी आप को शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी।