‘एवेंजर्स 4’ के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका ट्रेलर 28 नवंबर को रिलीज़ किया जा सकता है। ‘एवेंजर्स :इंफिनिटी वॉर’ की स्क्रीनिंग एक फ़िल्म वेबसाइट कॉलिडेर के द्वारा रखी गई थी और यह इस हफ़्ते अपने प्रकार का एक ही था। माना जा रहा है कि यह सब ट्रेलर के रिलीज़ के लिए ही किया जा रहा है।
फ़िल्म की स्क्रीनिंग 28 नवंबर को की जाएगी और फ़िल्म निर्देशक जो और एंथोनी रूसो के मध्य एक प्रश्नोत्तर सभा का भी आयोजन किया जाएगा।
So I'm going to this #BlackPanther shindig tonight, any #Marvel or #Avengers4 questions you desperately want answered? @DanielRPK? pic.twitter.com/QXv3DJqFwv
— Erick 𝕄𝕄𝕋 Weber 🎥 (@ErickWeber) October 25, 2018
मज़ेदार बात तो यह है कि ‘इंफिनिटी वॉर’ का पहला ट्रेलर भी एक साल पहले लगभग इसी समय 29 नवंबर 2017 को रिलीज़ हुआ था। फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ की कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। पर स्टूडियो के अध्यक्ष केविन फैगे ने पहले कहा था कि फ़िल्म का ट्रेलर इस साल के अंत में आ जाएगा।
केविन ने यह बात ‘ब्लैक पैंथर इवेंट’ पर पत्रकार एरिक वेबर से कही थी। फ़िल्म का यह ट्रेलर फ़िल्म के नाम पर से भी पर्दा हटाएगा। इंटरनेट पर यह बात चल रही थी कि फ़िल्म का नाम ‘एन्ड गेम एंड एवेंजर्स’ होगा।
एवेंजर्स कड़ी की यह चौथी फ़िल्म होगी और फ़िल्म मई 2019 में रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म में रोबर्ट डौनी, क्रिस इवांस, क्रिस हेमस्वॉर्थ, क्रिस प्रेट, जोश ब्रोलिन, स्कारलेट जोहांसन, एलिज़ाबेथ ओल्सेन, चाडविक बोसेमन, पॉल रूड, जेरेमी रेनर इत्यादि हैं।
ख़बर है कि यह फ़िल्म इस एम् सी यू को समाप्त कर देगी जिसके द्वारा भविष्य में नए किरदारों को फ़िल्म में लाने के दरवाज़े खुल जाएंगे। भविष्य के एम् सी यू योजना एक्स मन और फैंटास्टिक 4 को फ़िल्म में लाने की है।
यह भी पढ़ें: निक जोनस को प्रतिस्पर्धी लगती हैं प्रियंका चोपड़ा और इसके पीछे है एक मज़ेदार कारण