Sun. Jan 5th, 2025
    'कसौटी ज़िन्दगी के' की एरिका फर्नांडिस का है इस 'बालिका वधु' अभिनेता पर क्रश...

    खाना किसको पसंद नहीं होता है और ऐसे में जब किसी बड़े शो में आपको मस्ती मस्ती करते करते खाना भी बनाने को मिले, तो ये बहुत ही दिलचस्प बात है। ऐसे ही मशहूर हो रहा है टीवी रियलिटी शो “किचन चैंपियन” जिसे अर्जुन बिजलानी होस्ट करते हैं। इसके नवीनतम एपिसोड में, सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ की प्रेरणा और मोहिनी आका एरिका फर्नांडिस और शुभावी चौकसी नज़र आये थे जहाँ दोनों ने जमकर मस्ती की।

    खाना बनाने के साथ साथ, एरिका ने अर्जुन से भी बातचीत की थी। अर्जुन ने एरिका से कई बातें उगलवाने की कोशिश की जिसमे उनके क्रश का भी ज़िक्र आया था। एरिका काफी खूबसूरत हैं और उनके कई चाहनेवाले हैं। तो ऐसे में कौन नहीं जानना चाहेगा कि लाखो के दिलों की धड़कन का दिल किसके लिए धड़कता है।

    ERICA-ARJUN-SHUBHAAVI

    ERICA-SHUBHAAVI

    रैपिड फायर राउंड के दौरान, जब अर्जुन ने उनके क्रश के बारे में पूछा तो उन्होंने शर्माते हुए खुलासा किया कि उनका बालिका बधु अभिनेता विक्रांत मस्से पर बड़ा वाला क्रश है।

    एरिका ने बताया कि वह विक्रांत को बहुत पसंद करती हैं और वह बहुत अच्छे मनोरंजक और अभिनेता है। एरिका के मुताबिक, “मेरा विक्रांत मस्से पर बड़ा वाला क्रश है और मुझे वह बहुत क्यूट लगते हैं। मुझे उनका काम देखने में बहुत मजा आता है क्योंकि वह एक बेहतरीन कलाकार और एक महान अभिनेता हैं।”

    VIKRANT MASSEY

    VIKRANT MASSEY 2

    वैसे एरिका का सही कहना है। विक्रांत वाकई काफी प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। उन्होंने पहले ‘धरम वीर’ और ‘बालिका वधु’ जैसे टीवी शो से लोकप्रियता हासिल की। फिर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और वहां भी अपना कौशल दिखाने में चुके नहीं। उन्होंने ‘लूटेरा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘डेथ इन ए गंज’ और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरखा’ जैसी फिल्मो से सभी का दिल जीता।

    उन्हें वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘ब्रोकन’ के लिए भी जाना जाता है। और फ़िलहाल वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग कर रहे हैं। मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म तेजाब हमले की पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िन्दगी पर आधारित है।

    https://www.instagram.com/p/Bw8xpSFn1vd/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *