Mon. Oct 14th, 2024
    एमएस धोनी

    चेन्नई सपुर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी मौजूदा आईपीएल में एक शानदार फॉर्म में है। वह अपने खेल के दिमाग से ही टीम को मजबूती नही देते बल्कि वह चेन्नई की टीम के बल्लेबाजी क्रम के भी मुख्य बल्लेबाज है। अबतक खेले 13 मैचो में धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 405 रन बनाए है और वह अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। शुक्रवार को जब क्वालीफायर-2 में चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी, तब धोनी के पास आईपीएल में सबसे सफल विकेटकीपर बनने का मौका होगा।

    धोनी केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक को पछाड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले विकेटकीपर बनने से केवल 3 शिकार दूर हैं। यह आश्चर्यजनक लग सकता है कि धोनी ने स्टंप्स के पीछे की निरंतरता को देखते हुए रिकॉर्ड को पहले स्थान पर नहीं रखा, लेकिन सीएसके के कप्तान के पास दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शीर्ष स्थान का दावा करने का सुनहरा अवसर है।

    धोनी के नाम इस समय 129 शिकार है- जिसमें 91 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल है औ और उन्हें दिनेश कार्तिक की बराबरी पर आने के लिए दो और शिकार की जरुरत है उनके नाम 131 शिकार है, जो इस रिकॉर्ड के शीर्ष पर बने हुए है।

    इस सूची में तीसरे स्थान में केकेआर के रॉबिन उथप्पा है, जिन्होने पिछले सीजन विकेटकीपिंग करनी छोड़ी थी, उनके नाम 90 शिकार है। उसके बाद 50 से ज्यादा शिकार करने वालो में एडम गिलक्रिस्ट है और उनके नाम 67 शिकार है।

    विशाखापट्टनम में खेले जाने वाला क्वालीफायर-2 की पिच थोड़ी धीमी नजर आएगी, जिसके सीधा मतलब जाता है कि सीएसके अपने पूरे स्पिन-अटैक के साथ मैदान में होगी। जिसमें हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा शामिल है। स्पिनरो की वजह से आज मैच में उनके स्टंपिंग के मौके बढ़ सकते है।

    दिल्ली की टीम इस सीजन अपने शानदार प्रदर्शन से पहले ही सुर्खिया बटौर चुंकी है और उनके प्रशंसक चाहते है टीम शुक्रवार को चेन्नई को मात देकर आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करे।

    जो क्वालीफायर-2 का विजेता होगा वह टीम 12 मई को हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में भिड़ेंगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *