Fri. Dec 27th, 2024

    ऋतिक के खिलाफ कंगना ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में आरोप लगाए थे। हालाँकि उस वक़्त ऋतिक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब ऋतिक रोशन ने कंगना के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई है।

     

    ऋतिक ने अपने कानूनी सलाहकार महेश जेठमलानी के साथ पुलिस को 29 पेज का शिकायती दस्तावेज दिया है। मुंबई क्राइम डिपार्टमेंटल ने इसकी पुष्टि की है, रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक ने अपना फ़ोन और लैपटॉप पुलिस को सौंपे है। ऋतिक की ओर से की गई शिकायत में लिखा है कि कंगना उनका लगातार पीछा कर रही थी ओर उन्होंने ऋतिक को अपना इंटरनल लवर बताया। इसमें ये भी लिखा है कि अपनी शिष्टता दिखते हुए ऋतिक के कंगना के सभी मेल ओर कॉल को इग्नोर कर दिया था। साथ ही कंगना पर सेक्सुअली एक्सप्लिसिट मेल भेजने का आरोप भी लगाया है।

     

    ऋतिक की ओर से भेजे गए 29 पेज के इस शिकायत पत्र में कानूनी सलाहकार ने लिखा है कि ऋतिक ओर कंगना के प्रोफेशनल रिश्ते रहे है। ऋतिक ने उनको अपनी और अपने पिता की बर्थडे की पार्टी में बुलाया था, जैसे इंडस्ट्री के अन्य लोगो को बुलाया था। उन्होंने कंगना की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया जिनमे कहा गया था कि ऋतिक ने कंगना का जज्बाती ओर दिमागी शोषण किया है।

     

    कंगना रनोट टीम की ओर से कहा गया है कि केस बंद हो चुका है, लेकिन मुंबई पुलिस ने कन्फर्म किया है कि ये केस अभी बंद नहीं हुआ है।