Mon. Dec 23rd, 2024
    akhilesh-jayant

    उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा-राष्ट्रिय लोक दल (रालोद) ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की मांग की है। बुधवार वाले दिन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इस खबर की सूचना दी। रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात की थी।

    PTI को रालोद के यूपी प्रमुख मसूद अहमद ने बताया-“महागठबंधन का हिस्सा है रालोद और पार्टी ने छह सीटों की मांग की है।” मांगी गयी सीटें हैं-बाघपत, मथुरा, मुज़फ्फरनगर, हाथरस, अमरोहा और कैराना।

    वर्तमान में, कैराना का प्रतिनिधित्व रालोद की तबस्सुम हसन कर रहे हैं जिन्होंने चुनाव समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के समर्थन से जीता था। अहमद ने कहा-“सीटों के बटवारे को लेकर फैसला तभी होगा जब जयंत चौधरी की मुलाकात अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती से होगी।”

    “मुमकिन है कि 15 जनवरी वाले दिन, बसपा प्रमुख मायावती महागठबंधन के नेताओं से इस सम्बन्ध में बात करें। रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी 12 जनवरी वाले दिन लखनऊ आएँगे।”

    उत्तर प्रदेश के पास लोक सभा की 80 सीटें हैं जो देश में सबसे ज्यादा है।

    2014 के लोक सभा चुनाव में, रालोद को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी और उन्हें केवल 0.86% मत ही मिले थे। 2017 के उत्तर प्रदेश चुनाव में, रालोद ने 277 सीटों में केवल एक ही सीट जीती थी जिसमे उसने चुनाव लड़ा था। उस वक़्त उन्हें 2.59% मत मिले थे।

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के 403 सदस्य हैं। मंगलवार वाले दिन, जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से सपा के मुख्यालय में मुलाकात की थी और उस दौरान उन्होंने एक घंटे से ज्यादा बातचीत की। ज्यादा कुछ ना बताते हुए, चौधरी ने कहा-“हमने वर्तमान राजनीती और भविष्य में उठाये जाने वाले कदम और साथ ही भाजपा की विफलताओं पर चर्चा की।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *