Fri. Mar 29th, 2024
    इमरान खान और शी जिनपिंग

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई की दो दिवसीय यात्रा के लिए पहुच चुके हैं। वह प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक सम्मेलन में शामिल होंगे। पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री एन बार फिर कश्मीर राग अलापा है जिस मुद्दे पर भारत और चीन के बीच मतभेद भी है।

    एक ट्वीट में पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री ने पूछा की क्यों अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कश्मीर में मानव अधिकार संकट की भयावह स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं जबकि हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों को फ्रंट पेज पर प्रकाशित कर रहे हैं। उन्होंने यूएन में किये अपने दावे को दोहराया कि विवादित भूमि पर भारत ने अवैध तरीके से कब्ज़ा कर लिया है और 80 लाख कश्मीरियों पर नियंत्रण के लिए 90 हजार सैनिको की तैनाती की गयी है।

    उन्होंने इसे उभरता हुआ मानवीय संकट करार दिया ता। खान ने कहा कि कश्मीर में संपर्क को पूरी तरह बाधित कर रखा है और हजारो को जेल में ठूंस रखा है। हांगकांग में बीते चार हफ्तों से निरंतर प्रदर्शन का दौर जारी है और यह प्रदर्शन प्रत्यर्पण विधेयक के पारित होने के बाद शुरू हुआ था जो अब जन आन्दोलन में परिवर्तित हो गया है।

    खान ने दो दिनों पूर्व ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बीजिंग में मुलाकात की थी और शी ने स्पष्ट सन्देश दिया था कि कश्मीर के मामले पर चीन पाकिस्तान का समर्थन करना जारी रखेगा।

    एक बयान में चीन ने कहा कि “कश्मीर मामले को यूएन के कानून, यूएन सुरक्षा परिषद् के नियमो और द्विपक्षीय समझौते के आधार पर शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए।” भारत ने इस बयान का जवाब में कहा कि दुसरे देशो को आंतरिक मामलो में दखल देने की जरुरत नहीं है।

    भारत और चीन के बीच वार्ता में कश्मीर का मामला भी उठेगा। दोनों पक्षों के बीच व्यापार और सीमा के मामले पर वार्ता की जाएगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करनेके मामले को नहीं उठाएंगे क्योंकि यह भारत का अंदरूनी मामला है और एक संप्रभु निर्णय है। हालाँकि चीनी राष्ट्रपति इस मुद्दे को उतरह सकते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *